एक ही परिवार के चार सदस्य रहस्यमय ढंग से लापता
गुमला : अंडमान निकोबार के पोर्टब्लेयर के एक ही परिवार के चार सदस्य गुमला में रहस्यमय ढंग से गायब हो गये. परिवार में पति फुलचंद टोपनो, पत्नी बिलचन टोपनो तथा पुत्र अनुभव टोपनो (6) व अभिनव टोपनो (6)शामिल हैं. ये चारो विगत माह 21 मई को गुमला आने के लिए निकले थे. 25 मई को गुमला पहुंचे और 26 मई से गायब हैं. ये सभी गुमला के धोधरा निवासी ईश्वरी टोप्पो के यहां मेहमानी आये हुए थे.
ईश्वरी टोप्पो ने बताया कि बिलचन उसके बड़े पिताजी की बेटी है और फुलंचद मूलत: बसिया प्रखंड के बाकुटोली का निवासी है. फुलचंद और बिलचन का धर्म संस्कार का कार्यक्रम बसिया प्रखंड में ही हुआ था. उन लोगों को गुमला का पता मालूम नहीं था. इसलिए मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क करते हुए वे लोग 25 मई को गुमला पहुंचे. रात भर घर में रहने के बाद दूसरे दिन 26 मई को बसिया से फुलचंद को किसी (नाम नामालूम) का फोन आया और पूर्वजों का घर दिखाने के लिए बसिया बुलाया.
इस पर फुलचंद अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ बसिया चले गये. जहां पहुंचने के बाद फुलचंद ने अपने मोबाइल नंबर 9531885451 से ईश्वरी टोप्पो को फोन कर सूचना दिया कि वे लोग बसिया पहुंच गये हैं. इसके बाद से फुलचंद अपने परिवार के साथ गायब हैं. यहां तक कि उसका मोबाइल फोन भी बंद है. ईश्वरी टोप्पो ने पूरे मामले की जानकारी गुमला थाना में देते हुए पुलिस प्रशासन हुए उक्त चारों को ढूंढ़ निकालने की गुहार लगायी है.