23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलौने बेच अव्वल आये गुमला के रमेश की मोदी ने की तारीफ

गुमला : गुमला जिले के घोर उग्रवाद प्रभावित प्रखंड घाघरा के छोटे से गांव नवनी के रमेश साहू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशंसा की है. उसके जज्बे और हौसले को सलाम किया है. मेला में खिलौने बेच कर पढ़ाई करनेवाला रमेश इस वर्ष आइए की परीक्षा में जिला टॉपर बना है. प्रधानमंत्री ने रविवार […]

गुमला : गुमला जिले के घोर उग्रवाद प्रभावित प्रखंड घाघरा के छोटे से गांव नवनी के रमेश साहू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशंसा की है. उसके जज्बे और हौसले को सलाम किया है. मेला में खिलौने बेच कर पढ़ाई करनेवाला रमेश इस वर्ष आइए की परीक्षा में जिला टॉपर बना है. प्रधानमंत्री ने रविवार को मन की बात में रमेश की प्रशंसा की.
साथ ही दूसरे बच्चों को भी रमेश से सीख लेते हुए विपरीत हालात में पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रेरित किया. पीएम मोदी ने रमेश की तारीफ करते हुए कहा कि झारखंड के गुमला जिला के रमेश साहू जिसके पिता ईंट भट्ठे में काम करते हैं. खुद रमेश भी मेले में खिलौना बेचकर आइए की परीक्षा में जिले में अव्वल आया.
अपने दृढ़ संकल्प और हौसले से उसने हर बाधा पार कर कामयाबी हासिल की है. पीएम ने रमेश को बधाई दी. इधर, मन की बात कार्यक्रम में हुए अपनी तारीफ की जानकारी रमेश को नहीं थी. उसके शिक्षक अनिरुद्ध चौबे (लॉर्ड बुद्धा एकेडमी कॉलेज के निदेशक) ने रमेश को अपने मोबाइल फोन पर पीएम के मन की बात सुनायी. नरेंद्र मोदी के मुंह से अपनी तारीफ सुन रमेश की आंखें खुशी से भर आयी. रमेश ने इंटर (कला संकाय) की परीक्षा में 75 फीसदी लाकर जिला टॉपर बना था. उसे दसवीं की परीक्षा में 59 फीसदी अंक आये थे.
मजदूर पिता ने कहा: बेटे को बड़ा साहब बनाना चाहता हूं : रमेश के पिता लक्ष्मण साहू ने कहा कि वह अपने बेटे को पढ़ा लिखा कर बड़ा साहब बनाना चाहते हैं. वह कहते हैं कि मेरे पास ईट भट्ठा में काम करने के बाद इतना पैसा नहीं बचता है कि रांची में बेटे को पढ़ा सकूं. उन्होंने कहा कि जब रमेश मेले में खिलौना बेचता था, तब वह मन ही मन रोते थे कि वह अपने बेटे को पढ़ाई के समय खिलौना बेचवा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हम दोनों की कमाई से ही घर चलता है. अब रमेश को पढ़ाई के लिए रांची भेजना होगा. दिन रात मुझे चिंता सताती है कि उसे कहां से पढ़ा पाऊंगा. उन्होंने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि अगर सरकार चाहेगी तो मेरा बेटा आगे की पढ़ाई कर पायेगा. उन्होंने सरकार से रमेश की पढ़ाई के लिए मदद की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें