28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय का सदुपयोग करें विद्यार्थी : सार्जेंट मेजर

गुमला : गुमला के संत इग्नासियुस प्लस टू हाई स्कूल में बुधवार को स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में जहां प्लस टू 11वीं में नवनामांकित विद्यार्थियों का स्वागत किया गया, वहीं इस वर्ष मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल में टॉप थ्री पर रहने वाले 12 विद्यार्थियों […]

गुमला : गुमला के संत इग्नासियुस प्लस टू हाई स्कूल में बुधवार को स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में जहां प्लस टू 11वीं में नवनामांकित विद्यार्थियों का स्वागत किया गया, वहीं इस वर्ष मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल में टॉप थ्री पर रहने वाले 12 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
इससे पूर्व मुख्य अतिथि सार्जेंट मेजर प्रभाकर जोय लकड़ा ने समारोह का शुभारंभ किया. उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए नैतिक शिक्षा पर बल दिया. साथ ही विद्यार्थियों को समय का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि समय अपनी गति से चलती रहती है. यदि आपको समाज में खुद को सुदृढ़ और अच्छे ढंग से स्थापित करना है और समाज व देश को विकास की ओर ले जाना है, तो समय का सदुपयोग करना होगा. अपनी प्रतिभा को निखारे और आगे बढ़ते रहें.
प्राचार्य फादर मनोहर खोया ने कहा कि शिक्षा मानव समाज की बुनियादी आवश्यकताओं में से एक है. शिक्षित मानव ही अज्ञानता का अंधकार, अंधविश्वास और अज्ञानता की दीवार को ढाह सकता है. स्कूल का उद्देश्य विद्यार्थियों को श्रेष्ठ से श्रेष्ठतर की ओर ले जाना है. परंतु यह तभी संभव है, जब शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक की त्रिकोणीय मेहनत हो.
वहीं समारोह में 12वीं के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर रेक्टर फादर ख्रीस्टोफर लकड़ा, फादर फ्लोरेंस गुड़िया, फादर प्रफुल्ल, नीलम प्रकाश लकड़ा व केदारनाथ मिश्र सहित स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थी व काफी संख्या में अभिभावक
उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें