22 जून को नागफेनी अंबाघाघ से शव मिला, परिजनों ने की शिनाख्त
18 जून से अमित सिंह लापता था
गुमला : गुमला शहर के शास्त्री नगर निवासी कूरियर ब्वाॅय अमित सिंह (22) की अपराधियों ने पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. अमित 18 जून से लापता था. 22 जून को पुलिस ने नागफेनी के अंबाघाघ से क्षत-विक्षत शव बरामद किया था.
25 जून को परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस जाकर शव की शिनाख्त की. इसके बाद लोग आक्रोशित हो उठे. गुस्साये लोगों ने मंगलवार को गुमला सदर अस्पताल गेट के सामने एनएच-78 को एक घंटे तक जाम रखा. लोग मृतक के परिजन को 25 लाख रुपये मुआवजा देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की.
परिजनों का यह भी आरोप है कि अमित की गुमशुदगी की रिपोर्ट 21 जून को दर्ज करायी गयी थी, लेकिन जब अज्ञात युवक का शव मिला, तो पुलिस ने शिनाख्त के लिए नहीं बुलाया. परिजन खुद पोस्टमार्टम हाउस व थाना जाकर कपड़े से शव की पहचान अमित के रूप में की.
परिजनों ने कहा कि पुलिस की लापरवाही है. इधर, शव की पहचान होने के बाद मंगलवार की सुबह को सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंचे. इसके बाद 10.30 से 11.30 बजे तक एनएच 78 जाम कर नारेबाजी की.
