12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिन से सप्लाई पानी ठप, गुस्साये लोगों ने ढाई घंटे एनएच-78 किया जाम, ईई से की धक्का-मुक्की

गुमला : गुमला शहर में पांच दिनों से सप्लाई पानी की आपूर्ति ठप है. पीने का पानी नहीं मिलने से त्रहिमाम् मचा हुआ है. लोग दो बाल्टी पानी के लिए भटक रहे हैं. मजबूरी में विधायक मद से बने आरओ प्लांट से लोग पानी खरीद कर प्यास बुझा रहे हैं. लेकिन कपड़ा धोने व अन्य […]

गुमला : गुमला शहर में पांच दिनों से सप्लाई पानी की आपूर्ति ठप है. पीने का पानी नहीं मिलने से त्रहिमाम् मचा हुआ है. लोग दो बाल्टी पानी के लिए भटक रहे हैं. मजबूरी में विधायक मद से बने आरओ प्लांट से लोग पानी खरीद कर प्यास बुझा रहे हैं. लेकिन कपड़ा धोने व अन्य घरेलू कार्यो के लिए पानी नहीं मिल रहा है.

प्रशासन भी पानी सप्लाई कराने में विफल साबित हो रहा है. पानी नहीं मिलने से आक्रोशित गुमला के लोगों ने मंगलवार को जशपुर रोड स्थित पीएचईडी कार्यालय के सामने एनएच-78 ढाई घंटे जाम रखा. चेंबर ऑफ कामर्स गुमला के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी के नेतृत्व में सैंकड़ों महिलाएं व पुरुष सड़क पर उतर आये. आठ बजे से साढ़े आठ बजे तक पीएचईडी कार्यालय का घेराव किया. प्रशासन, पीएचईडी व नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की.

इसके बाद भी प्रशासन के एक भी अधिकारी वार्ता के लिए नहीं पहुंचे तो लोग सड़क पर बैठ गये. दिन के 11 बजे तक सड़क जाम रखा. जाम के दौरान पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिरुद्ध प्रसाद कार्यालय से चुपके से निकलकर डीसी के बुलावे पर बैठक में भाग लेने जा रहे थे. लेकिन ईई श्री प्रसाद पर लोगों की नजर पड़ गयी. उन्हें रास्ते पर रोक लिया गया. धक्का-मुक्की की गयी और ईई को बैठक में जाने से रोक दिया.

ईई को उसी के कार्यालय के अंदर वापस भेजकर गेट को बंद कर दिया गया. जाम की सूचना पर पहुंचे मजिस्ट्रेट सह सीओ महेंद्र कुमार के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया. इसके बाद महेंद्र कुमार के नेतृत्व में पीएचईडी कार्यालय में पीएचईडी, बिजली विभाग के अधिकारी व रमेश कुमार के साथ बैठक हुई. जिसमें कहा गया कि 24 घंटे के अंदर सुचारू ढंग से पानी सप्लाई कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें