27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदक पर सर्टिफिकेट केस, ब्लैक लिस्टेड किया

गुमला के सर्किट हाउस में नक्षत्र-वन बनना है. गुमला : प्रभात खबर ने गुमला के सर्किट हाउस में नक्षत्र वन (बागवानी का कार्य) के नाम पर 13 लाख रुपये का घोटाला का मामला उजागर किया था. संवेदक ने बिना काम कराये पैसा लेकर चंपत हो गया है. मामला उजागर होने के बाद डीसी ने संवेदक […]

गुमला के सर्किट हाउस में नक्षत्र-वन बनना है.

गुमला : प्रभात खबर ने गुमला के सर्किट हाउस में नक्षत्र वन (बागवानी का कार्य) के नाम पर 13 लाख रुपये का घोटाला का मामला उजागर किया था. संवेदक ने बिना काम कराये पैसा लेकर चंपत हो गया है. मामला उजागर होने के बाद डीसी ने संवेदक के खिलाफ सर्टिफिकेट केस करने का आदेश जारी किया है. वहीं जिस कंपनी को काम सौंपा गया था, उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि गुमला के सर्किट हाउस में नक्षत्र वन के नाम पर 13 लाख रुपये का घोटाला हुआ है. योजना 20 लाख रुपये की थी, लेकिन संवेदक वीरेंद्र सिंह ने बिना काम कराये सेटिंग-गेटिंग कर 13 लाख रुपये की निकासी कर ली थी.
नक्षत्र वन के तहत सिर्फ सर्किट हाउस के बगान में साफ-सफाई हुई. किसी प्रकार का बागवानी का काम नहीं किया गया. इच्छा की अभिव्यक्ति नक्षत्र वन के तहत सर्किट हाउस व समाहरणालय गुमला में बागवानी का कार्य होना था. इसके लिए गुमला प्रशासन को भवन निर्माण विभाग झारखंड सरकार द्वारा 20 लाख रुपये का आवंटन हुआ था. बागवानी कार्य के लिए सीलबंद निविदा निकाली गयी थी. इसमें चार निविदा दाताओं ने निविदा डाला था, लेकिन इन चारों का निविदा कुछ कमियों के कारण रद्द कर दिया गया. बाद में रांची के संवेदक वीरेंद्र सिंह को बागवानी का कार्य दिया गया था. नौ सितंबर 2016 को बागवानी के कार्य के लिए सर्किट हाउस की साफ-सफाई करायी गयी. इसके कुछ महीने बाद काम बंद हो गया और संवेदक 13 लाख रुपये की निकासी कर भाग गया. हालांकि इसमें कुछ काम दिखाया गया है, जिसमें करीब छह लाख रुपये खर्च बताया गया है.
डीसी के आदेश पर संवेदक के खिलाफ सर्टिफिकेट केस करते हुए संस्था को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है. वहीं अब नये संवेदक द्वारा सर्किट हाउस में नक्षत्र वन का काम कराया जा रहा है.
समीर कच्छप, एनडीसी, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें