12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला जागरूक होंगी, तो देश जागरूक होगा : वाइके

पालकोट : प्रखंड के बघिमा पंचायत भवन में ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के सचिव वाइके जोशी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत व वित्त विभाग के साथ सात विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. अधिकारियों ने ग्रामीणों को अपने-अपने विभागों […]

पालकोट : प्रखंड के बघिमा पंचायत भवन में ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के सचिव वाइके जोशी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत व वित्त विभाग के साथ सात विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. अधिकारियों ने ग्रामीणों को अपने-अपने विभागों में चल रही योजनाओं की जानकारी दी. वित्त मंत्रालय के सचिव ने कहा कि महिलाओं को जागरूक होना है. महिला जगेगी, तो परिवार जगेगा, समाज के साथ देश जगेगा. आज भी गांव के लोग खुले में शौच जाते हैं. आप लोग खुले में शौच न जायें. इससे अनेक प्रकार की बीमारी होती है.

शौचालय बनायें और खुले में शौच से बचे. ढाई माह में गुमला जिला को खुले में शौच से मुक्त कर जिला का नाम स्वस्थ मिशन भारत में सबसे आगे रखें. इससे पूर्व रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी बीएल सोरेंग ने बैंक द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी. बैंक में खाता खोलने, बैंक से लोन लेने व एटीएम के रखरखाव के संबंध में जानकारी दी. बिजली विभाग के अधिकारी सत्यनारायण पातर ने सौभाग्य योजना के तहत दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत वैसे गांव व शहर, जहां बिजली नहीं पहुंच पायी है,

वैसे घरों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है. पालकोट के पोजेंगा गांव में नया सब स्टेशन लगाया जायेगा. जमीन मिल गयी है. स्वास्थ्य विभाग के डॉ अनसेलम लकड़ा ने इंद्रधनुष योजना के संबंध में जानकारी दी. मौके पर एसडीओ अमर कुमार, बीडीओ अमित बेसरा, बीससूत्री अध्यक्ष सुमित केसरी, बीइइओ राजकुमार सिंह, डॉ अमर तिग्गा, जेइ बुधराम भगत, विभव टोप्पो, संतोष टेटे, रीता देवी, इगनेशिया लकड़ा, भगवती देवी, सगिता देवी व बीपीओ अजय लकड़ा सहित ग्रामीण मौजूद थे.

घाघरा : थाना क्षेत्र के अरंगी गांव पंचायत के मुखिया मंगल मुन्नी उरांव के अरंगी स्थित आवास में अपराधियों ने गुरुवार की रात आग लगा दी. आगजनी से मुखिया के घर का सारा सामान जल कर बर्बाद हो गया.
हालांकि लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. जिस वक्त आग लगायी गयी, उस समय घर पर कोई नहीं था. बताया गया कि मुखिया ने घाघरा मुख्यालय में किराये का मकान ले रखा है, जहां उनके बच्चे पढ़ाई करते हैं. मुखिया अपने पूरे परिवार के साथ लगातार घाघरा में ही रह रही थी. घर के बगल में स्थित मुखिया के परिजनों ने मुखिया को फोन पर आगजनी की सूचना दी. घाघरा पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन की.
माओवादी लजिम मांग रहा था लेवी : मुखिया पति
घटना के संबंध में मुखिया के पति हरि ने बताया कि माओवादी संगठन के लजिम के नाम से लगातार उससे लेवी मांगी जा रही था. कई बार जगह देकर बुलाया भी गया, लेकिन उग्रवादियों द्वारा भेंट नहीं किया गया. वहीं जनप्रतिनिधियों ने आगजनी की घटना के बाद से प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी है. इनका कहना है कि जनप्रतिनिधियों को अपराधी प्रवृत्ति के लोग लगातार लेवी के नाम पर परेशान कर रहे हैं. प्रशासन करे. इस संबंध में थानेदार मणिलाल राणा ने कहा कि मुखिया से लगातार लेवी की मांग की जा रही थी. लेवी लेने के लिए मुखिया को किसी जगह पर बुलाया गया था. लेवी की राशि नहीं मिलने के बाद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. इसकी जांच चल रही है. केस दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें