पालकोट : प्रखंड के बघिमा पंचायत भवन में ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के सचिव वाइके जोशी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत व वित्त विभाग के साथ सात विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. अधिकारियों ने ग्रामीणों को अपने-अपने विभागों में चल रही योजनाओं की जानकारी दी. वित्त मंत्रालय के सचिव ने कहा कि महिलाओं को जागरूक होना है. महिला जगेगी, तो परिवार जगेगा, समाज के साथ देश जगेगा. आज भी गांव के लोग खुले में शौच जाते हैं. आप लोग खुले में शौच न जायें. इससे अनेक प्रकार की बीमारी होती है.
शौचालय बनायें और खुले में शौच से बचे. ढाई माह में गुमला जिला को खुले में शौच से मुक्त कर जिला का नाम स्वस्थ मिशन भारत में सबसे आगे रखें. इससे पूर्व रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी बीएल सोरेंग ने बैंक द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी. बैंक में खाता खोलने, बैंक से लोन लेने व एटीएम के रखरखाव के संबंध में जानकारी दी. बिजली विभाग के अधिकारी सत्यनारायण पातर ने सौभाग्य योजना के तहत दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत वैसे गांव व शहर, जहां बिजली नहीं पहुंच पायी है,
वैसे घरों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है. पालकोट के पोजेंगा गांव में नया सब स्टेशन लगाया जायेगा. जमीन मिल गयी है. स्वास्थ्य विभाग के डॉ अनसेलम लकड़ा ने इंद्रधनुष योजना के संबंध में जानकारी दी. मौके पर एसडीओ अमर कुमार, बीडीओ अमित बेसरा, बीससूत्री अध्यक्ष सुमित केसरी, बीइइओ राजकुमार सिंह, डॉ अमर तिग्गा, जेइ बुधराम भगत, विभव टोप्पो, संतोष टेटे, रीता देवी, इगनेशिया लकड़ा, भगवती देवी, सगिता देवी व बीपीओ अजय लकड़ा सहित ग्रामीण मौजूद थे.