24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ता 2019 के चुनाव के लिए सजग हों : रमा खलखो

सिसई : प्रखंड के टाना भगत भवन में कांग्रेस प्रखंड व पंचायत कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बैबुल अंसारी ने की. बैठक में 2019 में होने वाले चुनाव की तैयारी व रणनीति बनाने पर चर्चा किया गया. मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जोनल को-ऑर्डिनेटर रमा खलखो ने पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं […]

सिसई : प्रखंड के टाना भगत भवन में कांग्रेस प्रखंड व पंचायत कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बैबुल अंसारी ने की. बैठक में 2019 में होने वाले चुनाव की तैयारी व रणनीति बनाने पर चर्चा किया गया. मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जोनल को-ऑर्डिनेटर रमा खलखो ने पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को कहा कि 2019 के चुनाव को देखते हुए सजग हो जायें. चूंकि कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ होते हैं. भाजपा सरकार की विफलता को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें.

उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है.

भाजपा सरकार का जाना तय है. विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद रामेश्वर उरांव ने कहा कि आज धरातल पर विकास के जितने भी कार्य दिख रहे हैं, वह सब कांग्रेस द्वारा की गयी योजना है. भाजपा सरकार के शासन में महंगाई चरम पर है. भ्रष्टाचार कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है. इस सरकार ने सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन कर यहां के मूलवासी को उजाड़ने व बाहरी लोगों को बसाने का काम कर रही है.
मौके पर शिवकुमार भगत टुनटुन, रोशन बरवा, इरकन लकड़ा, मेरी तिर्की, अकिल रहमान, रामनिवास प्रसाद, पतरस होरो, केशवचंद्र ओहदार, रोहित खाखा, मुश्ताक अंसारी, इलाही मियां, रंथू उरांव, कलाम अंसारी, मुमतजीर खान, लालमोहन साहू, दानिश अंसारी, संजय उरांव, जगेश्वर गोप, मनीष तिर्की, सुनीता देवी, चंद्रपाल टाना भगत, महली टाना भगत, अर्जुन टाना भगत, बंधु टाना भगत, प्रेमचंद्र लकड़ा, रतिलाल उरांव व रवींद्र उरांव सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें