27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने रात को नाली निर्माण का किया निरीक्षण

मुहल्ले के लोगों ने कहा : विधायक चार साल गायब थे. आज जब नाली बन रही है, तो निरीक्षण करने आ गये गुमला : गुमला शहर के डीएसपी रोड में 49 लाख रुपये की लागत से हो रहे नाली निर्माण कार्य का विधायक शिवशंकर उरांव ने बुधवार की रात को निरीक्षण किया. काम को देखने […]

मुहल्ले के लोगों ने कहा : विधायक चार साल गायब थे. आज जब नाली बन रही है, तो निरीक्षण करने आ गये

गुमला : गुमला शहर के डीएसपी रोड में 49 लाख रुपये की लागत से हो रहे नाली निर्माण कार्य का विधायक शिवशंकर उरांव ने बुधवार की रात को निरीक्षण किया. काम को देखने के बाद दो दिन के लिए काम बंद करा दिया है. नाली का निर्माण लघु सिंचाई विभाग से कराया जा रहा है. एक सप्ताह पूर्व संवेदक ने काम की शुरुआत की थी.
बुधवार की देर रात नौ बजे विधायक श्री उरांव ने नाली निर्माण का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संवेदक व जेई से पूछताछ की. पूछताछ में जेई द्वारा बताया गया कि जितनी राशि मिली है, उससे सिर्फ 1100 फीट ही नाली का निर्माण होगा. वहीं मुहल्ले के लोगों से भी नाली निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली. इस पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने नाली निर्माण के समय सोलिंग नहीं करने की बात कही. इस पर जेई व संवेदक ने बताया कि सोलिंग हो रही है, लेकिन इस नाली में ह्यूम पाइप लगा था,
जिसे जेसीबी से खुदवाने पर पाइप को निकाला गया है, जिससे थोड़ा रोड भी क्षतिग्रस्त हुआ है. नाली की ढलाई के बाद सड़क व नाली के बीच के स्थल को भरा जायेगा. इस पर विधायक ने दो दिन तक काम को बंद करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि दो जून को समाहरणालय परिसर में बैठक होगी. वहां पर इसका स्टीमेट और बढ़ा कर पूरा नाली का निर्माण कराया जायेगा. इधर, नाली निर्माण कार्य बंद होने से मुहल्लेवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुहल्ले के लोगों ने कहा गुमला विधायक का कार्यकाल चार साल होने जा रहा है, लेकिन इन चार सालों में कभी विधायक झांकने तक नहीं आये. अब जब नाली बन रही है, तो काम बंद करा रहे हैं. मौके पर डीपीओ अरुण कुमार, ईश्वर महतो, अजय कुमार, विकास श्रीवास्तव उर्फ गोलू, आकाश ठाकुर, विपिन सिंह व गोपाल साहू सहित कई मुहल्लेवासी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें