गुमला : बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना स्थित रामझरिया गांव में असुर जनजाति की एक महिला (20) के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. महिला कुएं पर पानी भरने गयी थी. इसी दौरान गढ़ाकुजाम गांव के ठेइरू उरांव ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता द्वारा थाने में केस करने के बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, घटना 27 मई की है. महिला का पति बीमार था. वह दिन में हिंडालको कंपनी के अस्पताल डुमरपाट इलाज कराने गया था. घर पर वह अकेली थी. शाम पांच बजे वह (महिला) गांव से कुछ दूर स्थित कुएं में पानी भरने गयी थी,
तभी वहां ठेइरू उरांव पहुंच गया और छेड़खानी शुरू कर दी. जब महिला ने इसका विरोध किया, तो ठेइरू ने उसे कुएं के पास कीचड़ में धकेल दिया. इसके बाद कुएं के समीप ही उसके साथ दुष्कर्म किया. शोर सुन कर छह-सात लोग कुएं की ओर दौड़े. यह देख आरोपी ठेइरू वहां से भाग गया. इसके बाद पीड़िता घर गयी. उसने पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी. 28 मई को थाने में केस दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर छापामारी शुरू की और बुधवार को आरोपी को गढ़ाकुजाम गांव से गिरफ्तार कर लिया.