कांग्रेसियों ने गुमला के पटेल चौक में धरना-प्रदर्शन किया
Advertisement
विरोध. भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर कांग्रेसियों ने विश्वासघात दिवस मनाया, कहा
कांग्रेसियों ने गुमला के पटेल चौक में धरना-प्रदर्शन किया गुमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ मन की बात कर देशवासियों को छलने का काम कर रहे हैं. मोदी सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष हो चुके हैं.नोटबंदी से पूरे देश की जनता परेशान हुई. पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में प्रतिदिन बेतहाशा वृद्धि हो रही है. […]
गुमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ मन की बात कर देशवासियों को छलने का काम कर रहे हैं. मोदी सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष हो चुके हैं.नोटबंदी से पूरे देश की जनता परेशान हुई. पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में प्रतिदिन बेतहाशा वृद्धि हो रही है. नतीजा है कि देश की आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. ये बातें जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष शिवकुमार भगत ने कही. वे शनिवार को गुमला के पटेल चौक में आयोजित विश्वासघात दिवस सह धरना-प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भले ही चार साल पूरा होने की खुशी मना रही है, परंतु जनता परेशान है. इस सरकार के कार्यकाल में जनता त्रस्त है. जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा कि सरकार पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में हो रही वृद्धि पर रोक लगाये, ताकि जनता को राहत मिल सके.
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मुरली मनोहर प्रसाद, अकील रहमान, रामनिवास प्रसाद, अमृता भगत, रोशन बरवा, सुशील कुमार होता, जेडी नायर, प्रकाश उरांव, हबीब खान, राजू उरांव, बैबुल अंसारी, कादिर ली, बेचन खान, सहदुल मंसूरी, पतरस होरो, प्रेमचंद लकड़ा, इरकन लकड़ा, नैमुल खान, केले उरांव, मोहम्मद सरफुद्दीन खान, महावीर यादव, अजीत उरांव, अनूप महतो, आनंद ठाकुर, धमेंद्र महतो, ब्रजेश सिंह, सहामुल खान व संतोष गुप्ता सहित काफी संख्या में कांग्रेस नेता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement