28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर प्रखंड में शौचालय निर्माण कार्य की गति धीमी, तेजी लाने का निर्देश

गुमला : उपायुक्त श्रवण साय ने विकास भवन स्थित उपविकास आयुक्त के कार्यालय कक्ष में सदर प्रखंड गुमला की विभिन्न पंचायतों के मुखिया व जलसहिया के साथ बैठक की. बैठक में सदर प्रखंड को ओडीएफ (खुले में शौचमुक्त) बनाने पर रणनीति बनायी गयी. उपायुक्त ने बैठक में शामिल मुखिया व जलसहिया को माइक्रो प्लानिंग कर […]

गुमला : उपायुक्त श्रवण साय ने विकास भवन स्थित उपविकास आयुक्त के कार्यालय कक्ष में सदर प्रखंड गुमला की विभिन्न पंचायतों के मुखिया व जलसहिया के साथ बैठक की. बैठक में सदर प्रखंड को ओडीएफ (खुले में शौचमुक्त) बनाने पर रणनीति बनायी गयी. उपायुक्त ने बैठक में शामिल मुखिया व जलसहिया को माइक्रो प्लानिंग कर काम करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाकर हर हाल में जून माह तक सदर प्रखंड को पूरी तरह ओडीएफ करना है.

पैसे की कमी नहीं है. शौचालय निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री ईंट, बालू, चिप्स, पत्थर, छड़ व सीमेंट आदि मेटेरियल की यदि कहीं कमी है, तो संपर्क कर उस कमी को पूरा करें. शौचालय निर्माण में पूरे जिले में सदर प्रखंड की स्थिति काफी खराब है. मुखिया गांव की सरकार के एक अंग हैं. सभी मुखिया अपने-अपने पंचायत क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण करें और शौचालय निर्माण कार्य का जायजा लें. कहीं किसी तरह की परेशानी होती है, तो उसे दूर करें. समस्या के समाधान के लिए सीधे बीडीओ से भी संपर्क कर सकते हैं. बैठक में उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेशक मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी, मनरेगा एपीओ रजनीकांत सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया व जलसहिया उपस्थित थे.

बरसात से पूर्व डोभा व कूप का काम पूरा करें
बैठक के दौरान उपायुक्त ने मनरेगा से जिले में लंबित डोभा, तालाब व कूप निर्माण कार्य की भी समीक्षा की. ज्ञात हो कि पिछले वित्तीय वर्ष के डोभा व तालाब निर्माण का लक्ष्य अब तक पूरा नहीं किया गया है. जिले भर में लगभग 4500 डोभा व तालाब तथा लगभग 1200 कूप का निर्माण किया जाना था, लेकिन काम की धीमी गति के कारण अब तक लक्ष्य पूरा नहीं किया गया है. जारी प्रखंड में 142, बसिया में 241, भरनो में 422, बिशुनपुर में 313, चैनपुर में 281, डुमरी में 168, घाघरा में 660, गुमला में 640, कामडारा में 114, पालकोट में 435, रायडीह में 421 व सिसई में 392 डोभा व तालाब का निर्माण कार्य लंबित है. उपायुक्त ने कहा कि बरसात से पूर्व 15 जून तक हर हाल में डोभा, तालाब व कूप का काम पूरा करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें