गुमला : उपायुक्त श्रवण साय ने विकास भवन स्थित उपविकास आयुक्त के कार्यालय कक्ष में सदर प्रखंड गुमला की विभिन्न पंचायतों के मुखिया व जलसहिया के साथ बैठक की. बैठक में सदर प्रखंड को ओडीएफ (खुले में शौचमुक्त) बनाने पर रणनीति बनायी गयी. उपायुक्त ने बैठक में शामिल मुखिया व जलसहिया को माइक्रो प्लानिंग कर काम करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाकर हर हाल में जून माह तक सदर प्रखंड को पूरी तरह ओडीएफ करना है.
पैसे की कमी नहीं है. शौचालय निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री ईंट, बालू, चिप्स, पत्थर, छड़ व सीमेंट आदि मेटेरियल की यदि कहीं कमी है, तो संपर्क कर उस कमी को पूरा करें. शौचालय निर्माण में पूरे जिले में सदर प्रखंड की स्थिति काफी खराब है. मुखिया गांव की सरकार के एक अंग हैं. सभी मुखिया अपने-अपने पंचायत क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण करें और शौचालय निर्माण कार्य का जायजा लें. कहीं किसी तरह की परेशानी होती है, तो उसे दूर करें. समस्या के समाधान के लिए सीधे बीडीओ से भी संपर्क कर सकते हैं. बैठक में उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेशक मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी, मनरेगा एपीओ रजनीकांत सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया व जलसहिया उपस्थित थे.