Advertisement
पीएचइडी, विद्युत व नगर परिषद से स्पष्टीकरण
गुमला : प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति गुमला की बैठक बुधवार को सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष इंद्रदेव साहू ने की. बैठक में पीएचइडी, विद्युत विभाग व नगर परिषद के प्रतिनिधि के उपस्थित नहीं होने पर समिति ने नाराजगी जतायी. साथ ही तीनों विभागों को स्पष्टीकरण नोटिस […]
गुमला : प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति गुमला की बैठक बुधवार को सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई.
अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष इंद्रदेव साहू ने की. बैठक में पीएचइडी, विद्युत विभाग व नगर परिषद के प्रतिनिधि के उपस्थित नहीं होने पर समिति ने नाराजगी जतायी. साथ ही तीनों विभागों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया.
बैठक में मनरेगा से बनने वाले डोभा पर चर्चा करते हुए डोभा का निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया. साथ ही 14वें वित्त आयोग की राशि से खरीदी गयी सोलर लाइट व स्ट्रीट लाइट का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. वहीं सीआइ को वर्ष 2016-17 व 2017-18 की वृद्धावस्था व विकलांग पेंशन के लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक का संचालन समिति के सचिव सह सदर बीडीओ शंकर एक्का ने किया. मौके पर उपाध्यक्ष निर्मल कुमार, मनोज तिवारी, मोहम्मद जाकिर हुसैन, बारी खान, सोनामति देवी, मोहन राम तुरी, किशुन बड़ाइक, विष्णु साहू व प्रखंड कृषि पदाधिकारी असीत कुमार सेन सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement