राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गुमला जिला का पुनर्गठन हुआ
Advertisement
स्वच्छ व जागरूक समाज बनाने में शिक्षकों की भूमिका अहम
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गुमला जिला का पुनर्गठन हुआ अध्यक्ष विजयचंद्र व सुनील महामंत्री बनें गुमला : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गुमला जिला की बैठक रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में हुई. बैठक में महासंघ के झारखंड प्रदेश महिला मंत्री सह प्रदेश प्रतिनिधि रेणु किशोर व चुनाव प्रभारी जयशंकर राय की उपस्थिति में महासंघ के […]
अध्यक्ष विजयचंद्र व सुनील महामंत्री बनें
गुमला : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गुमला जिला की बैठक रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में हुई. बैठक में महासंघ के झारखंड प्रदेश महिला मंत्री सह प्रदेश प्रतिनिधि रेणु किशोर व चुनाव प्रभारी जयशंकर राय की उपस्थिति में महासंघ के जिला समिति का पुनर्गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष विजयचंद्र झा, महामंत्री सुनील कुमार, उपाध्यक्ष शंभू प्रसाद, महावीर उरांव, प्रमिला कुमारी, सहसचिव पवन कुमार, मोहन साहू, मेनका साहू, संगठन मंत्री निरंजन कुमार, कोषाध्यक्ष शशिरंजन दीक्षित, मिडिया प्रभारी शुभम कुमार राय तथा अंकेक्षक सुधीर कुमार को बनाया गया.
वहीं प्रेमशीला कुमारी, विजय सिंह बड़ाइक, श्यामसुंदर प्रसाद, घुरन राम नायक, राधा पुजार को कार्यकारिणी सदस्य, सत्येंद्रनाथ मिश्र, गौतम प्रसाद व राजदीप सिंह को राज्यप्रतिनिधि तथा तेजपाल राम, शत्रुध्न सिंह व रामनरेश प्रजापति को संरक्षक बनाया गया. मौके पर रेणु किशोर ने संगठन के क्रियाकलाप की जानकारी देते हुए राष्ट्रहित में शिक्षा और शिक्षाहित में शिक्षकों के हित पर बल दिया. उन्होंने कहा कि स्वच्छ, सुंदर और जागरूक समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम है. शिक्षक विद्यालय में बच्चों को संस्कारयुक्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं. जो हमारी जिम्मेवारी है. रेणु किशोर ने कहा कि आज जिला स्तर पर संगठन का गठन हुआ है. इसके बाद अब जिले के सभी प्रखंडों में भी प्रखंड स्तर पर संगठन का विस्तार करें और क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने के लिए प्रयत्नशील रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement