Advertisement
फर्जी फोटो खिंचवा कर निकाल ली योजना की राशि
गुमला : प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुक से पैसा लेने के लिए सिरोईखुर्द पंचायत की मुखिया किरण देवी व पंचायत स्वयंसेवक रवींद्र प्रजापति ने लाभुक पूरन भुइयां के साथ फर्जी फोटो लोड कर तीसरे किस्त की राशि 52000 रुपये निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. रंका प्रखंड के मझिगांवा निवासी पुरन भुइयां को […]
गुमला : प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुक से पैसा लेने के लिए सिरोईखुर्द पंचायत की मुखिया किरण देवी व पंचायत स्वयंसेवक रवींद्र प्रजापति ने लाभुक पूरन भुइयां के साथ फर्जी फोटो लोड कर तीसरे किस्त की राशि 52000 रुपये निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. रंका प्रखंड के मझिगांवा निवासी पुरन भुइयां को वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ था.
लाभुक ने बीडीओ को आवास योजना के स्थल का फोटो व आवेदन देकर 28 अप्रैल 2017 को पहली किस्त की राशि 26000 रुपये की निकासी की. इस राशि से पूरन भुइयां ने आवास का पिलिंथ बनाकर छोड़ दिया. इसके बाद पिलिंथ का फोटो लोड कर पांच अगस्त 2017 को दूसरे किस्त की 32000 रुपये की निकासी की. लेकिन दूसरे किस्त की राशि निकासी के बाद भी पूरन ने आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया. पुनः तीसरे किस्त की राशि निकालने के लिए मुखिया किरण देवी व पंचायत स्वयंसेवक रवींद्र प्रजापति ने पूरन भुइयां के साथ दूसरे का डोर लेबल आवास के पास खड़ा होकर फर्जी फोटो खिंचवाया व इसे लोड कर 10 अक्तूबर 2017 को तीसरे किस्त की राशि 52000 रुपये की निकासी कर ली. इस तरह पूरन भुइयां ने कुल 1.10 लाख रुपये की निकासी कर ली. लेकिन उसने पिलिंथ स्तर से आगे आवास नहीं बनाया. बल्कि वह दूसरे व तीसरे किस्त की कुल 74 हजार रुपये की राशि को अपने निजी काम में खर्च कर दिया. पूरन ने बताया कि रोजगार सेवक गुलजार अंसारी को 3000 रुपये, पंचायत स्वयंसेवक रवींद्र प्रजापति को दो बार आवास का फोटो खींचने पर 1000 रुपये दिये थे. उसने स्वीकार किया कि वह राशि लेने के बाद भी अपना आवास नहीं बनाया है.
जांच कर कार्रवाई होगी : बीडीओ : इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ राजेश एक्का ने बताया कि मुखिया और पंचायत स्वयंसेवक लाभुक के साथ आवास का फोटो खींच कर लोड किया जाता है. तब लाभुक के खाते में पैसा जाता है. इसमें मुखिया किरण देवी व पंचायत स्वयंसेवक रवींद्र प्रजापति सरासर गलत किये हैं. ऐसा मामला सामने आया है, तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement