Advertisement
गुमला : धर्मग्रंथ का महत्वपूर्ण विषय है प्रेम : िबशप
चैनपुर(गुमला) : गुमला धर्मप्रांतीय कैथोलिक सभा का दो दिवसीय 25 वीं वार्षिक आमसभा टोंगो पल्ली में रविवार को संपन्न हुआ. आमसभा में गुमला धर्मप्रांत के सभी 38 पल्लियों से लगभग छह हजार पदाधिकारी शामिल हुए. इस अवसर पर टोंगो पल्ली में समारोही ख्रीस्तीयाग हुआ. गुमला धर्मप्रांत के बिशप स्वामी पौल अलविस लकड़ा ने समारोही ख्रीस्तीयाग […]
चैनपुर(गुमला) : गुमला धर्मप्रांतीय कैथोलिक सभा का दो दिवसीय 25 वीं वार्षिक आमसभा टोंगो पल्ली में रविवार को संपन्न हुआ. आमसभा में गुमला धर्मप्रांत के सभी 38 पल्लियों से लगभग छह हजार पदाधिकारी शामिल हुए. इस अवसर पर टोंगो पल्ली में समारोही ख्रीस्तीयाग हुआ. गुमला धर्मप्रांत के बिशप स्वामी पौल अलविस लकड़ा ने समारोही ख्रीस्तीयाग कराया.
वहीं विकर जनरल फादर सीप्रियन कुल्लू, डीन पीटर तिर्की, डीन अलोईस मोजेस खलखो, डीन जेरोम एक्का, डीन फादर रजत एक्का, फादर जेवियर एक्का, फादर कोसमस, फादर विलियम लकड़ा, फादर जोन डुंगडुंग, फादर समीर डुंगडुंग आदि ने सहयोगी की भूमिका निभायी. मौके पर बिशप ने कहा कि प्रेम धर्मग्रंथ का महत्वपूर्ण विषय है. अतः बिना पक्षपात के एक-़दूसरे को प्यार करना चाहिये. क्योंकि ईश्वर अपने लोगों से बिना पक्षपात के प्यार करते हैं. इससे पूर्व आमसभा में आगत अतिथि बिशप व अन्य पुरोहितों का परंपरागत रूप से भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद संत पापा का झंडोत्तोलन कर आमसभा का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर सभा के कोषाध्यक्ष नोवेल बालेश्वर खाखा ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के केंद्रीय अध्यक्ष सेतकुमार एक्का तथा सचिव एरेनियुस मिंज ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement