गुमला : गुमला के संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज के 12वीं के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय जीवन प्रवेश सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुक्रवार को आयोजन किया गया. संत इग्नासियुस के फादर पीपी वनफल सभागार में आयोजित इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को जहां उनकी जिम्मेवारियों से अवगत कराया गया, वहीं बेहतर करियर निर्माण के लिए कई टिप्स दिये गये. डोन बॉस्को रांची के फादर अशोक कुजूर चेरे ने विद्यार्थियों से कहा कि बच्चों के लालन-पालन से लेकर अच्छी शिक्षा और अच्छी परवरिश के लिए माता-पिता काफी पैसे खर्च करते हैं. लेकिन काफी प्रयास के बावजूद कई बच्चे ऐसे भी होते हैं, जो अपने माता-पिता की भावना को समझ नहीं पाते हैं. ऐसी स्थिति में हमारे अंदर सही निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए. हर माता-पिता चाहता है
कि उसका बच्चा जीवन में एक सफल इंसान बने. माता-पिता की इस भावना को बच्चों को समझने की जरूरत है. साथ ही बदलते समय के साथ बच्चों को अपनी जिम्मेवारियों को भी समझने की जरूरत है. वहीं करियर निर्माण पर चर्चा करते हुए फादर अशोक ने कहा कि इंटर की पढ़ाई के बाद से ही सभी अपने करियर को लेकर चिंतित रहते हैं. कई लोग घबरा जाते हैं, तो कई लोग सही निर्णय नहीं ले पाते हैं. कोई अपने बच्चे को डॉक्टर, इंजीनियर तो कोई वकील बनाना चाहता है. वहीं कई बच्चों में माता-पिता की इच्छा के विपरीत कुछ और करने अथवा बनने की इच्छा होती है. ऐसी स्थिति में वे सही से न तो अपने माता-पिता की इच्छा पूरी कर पाते हैं और न ही अपना सपना साकार कर पाते हैं. इसलिए जरूरी है कि जो भी करें. मन से करें. जानकार लोगों के मागदर्शन से आगे बढ़ें.