24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल निर्माण का विरोध, संवेदक बैरंग लौटे

भरनो : प्रखंड के बोडो गांव के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने मनोज गोप के नेतृत्व में पुल निर्माण कार्य का विरोध करते हुए कार्य को प्रारंभ नहीं होने दिया. ग्रामीणों के विरोध के कारण ठेकेदारों को बैरंग लौटना पड़ा. बताया गया कि बोडो गांव के तालाब के पास पुल निर्माण का टेंडर हुआ है, जिसकी लागत […]

भरनो : प्रखंड के बोडो गांव के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने मनोज गोप के नेतृत्व में पुल निर्माण कार्य का विरोध करते हुए कार्य को प्रारंभ नहीं होने दिया. ग्रामीणों के विरोध के कारण ठेकेदारों को बैरंग लौटना पड़ा. बताया गया कि बोडो गांव के तालाब के पास पुल निर्माण का टेंडर हुआ है, जिसकी लागत 24 लाख रुपये है. कार्य की जिम्मेदारी संवेदक राजीव रंजन सिंह को मिली है. बोडो के कई ग्रामीणों की इसमें रैयती जमीन है, परंतु ठेकेदार द्वारा रैयतों से कोई बातचीत नहीं की गयी है.

ग्रामीणों का आरोप है कि इस काम के लिए स्पीकर दिनेश उरांव के पास भी गये थे, परंतु उन्होंने ग्रामीणों की नहीं सुनी. स्पीकर की पैरवी से किसी बाहरी आदमी को काम मिल गया. अगर स्पीकर चाहते, तो गांव के लोगों को पुल निर्माण का काम मिल सकता था. ग्रामीणों ने स्पीकर दिनेश उरांव सहित भाजपा अध्यक्ष संतोष पंडा के विरुद्ध नारेबाजी की. गुरुवार को भरनो के पेटी ठेकेदार जेसीबी मशीन लेकर काम शुरू करने पहुंचे थे. जैसे ही ग्रामीणों को सूचना मिली, तो सैकड़ों ग्रामीण कार्यस्थल पहुंचे और हंगामा करते हुए विरोध किया. ग्रामीणों की मांग है कि इस मामले में स्पीकर स्वयं गांव आकर फैसला करें. साथ ही संवेदक भी रैयतो से मिल कर बात करे,
नहीं तो किसी कीमत में यहां पुल निर्माण होने नहीं देंगे. चूंकि पुल निर्माण स्थल पर मनोज गोप, मंगरा उरांव, फागु उरांव, बुधवा उरांव, बिरसा उरांव, गोबरा उरांव व सोमरा उरांव की जमीन पड़तर है. रैयतों ने मिल कर यहां तलाब बनवाया है. विरोध में फगुवा उरांव, सुनीता उरांव, कपिल गोप, बजरंग गोप, गोबरा उरांव, धीरेन उरांव, सहदेव उरांव, जोगिया उरांव, सुमित्रा उरांव व पार्वती देवी सहित सैकड़ो महिला-पुरुष व रैयत मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें