Advertisement
कड़ी धूप में घर-घर घूम रहे हैं प्रत्याशी
गुमला : गुमला नगर परिषद के चुनाव में खड़े उम्मीदवार वोटरों के पास पहुंचने लगे हैं. कड़ी धूप के बावजूद उम्मीदवार द्वार-द्वार घूम रहे हैं. लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. गुरुवार को गुमला में कड़ी धूप थी. कड़ी धूप के बाद भी उम्मीदवार वोटरों के पास पहुंचे. इधर, […]
गुमला : गुमला नगर परिषद के चुनाव में खड़े उम्मीदवार वोटरों के पास पहुंचने लगे हैं. कड़ी धूप के बावजूद उम्मीदवार द्वार-द्वार घूम रहे हैं. लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. गुरुवार को गुमला में कड़ी धूप थी. कड़ी धूप के बाद भी उम्मीदवार वोटरों के पास पहुंचे. इधर, पूरी तरह गुमला का माहौल चुनाव में रंग गया है.
सेवक बन कर काम करूंगा : दीपनारायण
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दीपनारायण उरांव ने सुबह से शाम तक चुनाव प्रचार किया. घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. श्री उरांव ने चुनाव-प्रचार के दौरान लोगों से कहा कि मैं चुनाव जीता, तो आपका सेवक बन कर काम करूंगा. जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता के तौर पर उठाते हुए उन समस्याओं को दूर करूंगा.
जनता के सहयोग की जरूरत : योगेंद्र
उपाध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि पहले से मैं गुमला शहर की बेहतरी के लिए काम करता आया हूं. टैक्स कम करने का मुद्दा हो या फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की, मैं हर समय आगे रहा हूं और जनता की आवाज बन कर सामने आया हूं. नगर परिषद को सुधारने के लिए जरूरी है कि जनता साथ दें.
मेरे लिए जनता सर्वोपरि है : रमेश कुमार
कांग्रेस पार्टी से उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार रमेश कुमार ने कहा कि मेरे लिए गुमला शहर की 51 हजार जनता सर्वोपरि है. जनता का साथ चाहिए. आपका एक वोट मेरे लिए महत्वपूर्ण है. श्री कुमार ने कई मुहल्लों में चुनाव-प्रचार किया.
लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. चुनाव प्रचार में अकील रहमान, मुरली मनोहर प्रसाद, मानिकचंद साहू व रामनिवास प्रसाद थे.
गुमला. भाजपा के राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व झारखंड प्रभारी रामविचार नेताम, स्पीकर दिनेश उरांव व राज्यसभा सांसद समीर उरांव के गुमला पहुंचने पर भाजपाइयों ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया. इसके बाद पूर्व विधायक कमलेश उरांव के आवास पर भोजन के उपरांत संगठन संबंधी मैराथन बैठक हुई. बैठक में नगर निकाय चुनाव में आयी विसंगतियों पर गंभीरता से चर्चा हुई. एक चुनाव संचालन समिति बना कर जीत हासिल करने पर विचार किया गया.
इसके बाद लगभग तीन बजे पालकोट रोड स्थित चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष महेश लाल के आवास के व्यावसायिक परिसर में भाजपा नगर निकाय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह व जिला प्रभारी सत्यनारायण सिंह, विधायक शिवशंकर उरांव ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर विधायक शिवशंकर उरांव, विनय कुमार लाल, विजय मिश्र, अनूप अधिकारी, दामोदर कसेरा, अमरमनी उरांव, शैल मिश्र, दिनेश्वर साहू, संजय साहू, मंगल सिंह भोक्ता, हीरा साहू, अब्दुल बारीक खान, कौशलेंद्र जमुआर, आफताब आलम लाडले, अनिल उरांव, सुधीर सोनी, दिनेश्वर साहू, शमीम खान, महादेव साहू, सुभाष तिग्गा, मो मुस्लिम, अनिता मेहता, सावित्री मेहता, सरोज उरांव, शिवदयाल गोप व लक्ष्मी कांत शर्मा सहित काफी संख्या में भाजपाई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement