गुमला : गुमला के अलबर्ट एक्का जारी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी गांव के ही युवक मदारी मियां (25) को गिरफ्तार कर लिया.
बच्ची की स्थिति नाजुक है. उसका इलाज जशपुर के एक अस्पताल में चल रहा है. बच्ची के पिता ने बताया : हमलोग बाहर काम करने गये थे. घर में में बेटी व एक छोटा बेटा था. इस दौरान दिन के करीब 3.30 बजे मदारी मियां घर में घुस गया. बच्ची को घुमाने के बहाने गोद में उठा लिया और सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद गांव से भाग गया.
हमलोग शाम को लगभग छह बजे घर आये, तब बेटे ने घटना की जानकारी दी. हमने घटना की सूचना मुखिया रजनी मिंज को दी. मुखिया ने बताया : शुक्रवार को सूचना मिली कि आरोपी पैदल ही कमलपुर के रास्ते जशपुर की ओर भाग रहा है. ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंपा.