गुमला : लोहरदगा जिला अंतर्गत किस्को थाना के नवाडीह गांव की रबीना खातून ने अपने पति पर अप्राकृतिक यौनाचार करने का आरोप लगायी है. इसके अलावा उसने अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का भी आरोप लगाते हुए गुमला सदर थाने में केस दर्ज की है.
गुमला पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. रबीना ने थाने में केस की है. जिसमें ससुराल वालों पर दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करने व पति आशिफ अली द्वारा अप्राकृतिक यौनाचार कर प्रताड़ित करने का आरोप लगायी है. उसने केस में पति आशिफ अली, ससुर अखलाक इद्रिथ, सास अख्तरी बानो व ननद आजनू परवीन को आरोपी बनाया है.
दर्ज केस में रबीना ने कहा है कि 26 नवंबर 2017 को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ उसका विवाह आशिफ अली के साथ पूरे दान दहेज के साथ हुआ था. विवाह के दो माह तक सब कुछ ठीक था. लेकिन उसके बाद से ससुरालवालों व पति द्वारा दो लाख रुपया दहेज व बाइक की मांग करते हुए प्रताड़ित किया जाता था.
वहीं पति द्वारा नाजुक अंगो के साथ अप्राकृतिक यौनाचार कर प्रताड़ित किया जाने लगा. प्रताड़ना इतना बढ़ गया कि मेरा हौसला टूट गया. तब जाकर मैंने अपने भाई को फोन कर बुलाकर मायके चली गयी. अभी पीड़िता अपने माता पिता के घर में रह रही है.