गुमला : गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को भाकपा माओवादियों के खिलाफ सफलता मिली है. बिशुनपुर के करचा गांव के जंगल में भाकपा माओवादियों ने जमीन में गाड़कर गोली रखा था. जिसे सुरक्षा बलों ने बरामद की है. 315 बोर की गोली 404 पीस है. यह गोली स्टील के कंटेनर में था. कंटेनर को जंगल में गाड़ कर रखा गया था. माओवादी उक्त गोली को पुलिस के खिलाफ उपयोग करने वाले थे. लेकिन उससे पहले गुप्त सूचना पर पुलिस ने जंगल में खुदाई कर गोली बरामद कर ली है.
गुमला एसपी अंशुमान कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुमला व लोहरदगा जिला के एसपी को गुप्त सूचना मिली करचा गांव के जंगल में माओवादियों ने गोली छिपाकर रखा है.इस गोली से पुलिस बल को व्यापक नुकसान पहुंचाने का इरादा है. जैसे ही गोली होने की सूचना मिली. तुरंत एक पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसमें सीआरपीएफ-158 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी आर फिलिप, कोबरा-209 बटालियन के एसी अभिमन्यु, लोहरदगा जिला के एएसपी विवेक ओझा, गुमला जिला के एएसपी सरोज कुमार, बिशुनपुर के थाना प्रभारी मणिलाल राणा व सुरक्षा बल के जवान थे.
सुरक्षा बल गुरुवार की सुबह को छापामारी अभियान चलाते हुए करचा जंगल पहुंचे. इसके बाद तलाशी की. करीब आधा घंटे की मेहनत के बाद जंगल में गाड़ कर रखा हुआ कंटेनर मिला. जिसमें प्लास्टिक में लपेटकर गोली रखा हुआ था. एसपी ने कहा कि पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है. अगर माओवादी उक्त गोली का उपयोग करते तो पुलिस के साथ आधा घंटे तक मुठभेड़ कर सकते थे. उन्होंने कहा कि इलाके में और जगह भी हथियार होने की सूचना पर छापामारी अभियान चल रहा है. बहुत जल्द सफलता मिलेगी.