हुसैनाबाद : हुसैनाबाद पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या मामला के आरोपी रेडिया गांव निवासी मंजय पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मालूम हो कि बीते 23 फरवरी को थाना क्षेत्र के बेलबिगहा पंचायत के रेडिया गांव निवासी उदय पासवान की पुत्री मंगलावती कुमारी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद आरोपी फरार था.
उसकी गिरफ्तारी पांकी और मनातू थाना क्षेत्र से की गयी. इस संबंध में हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो ने बताया की पलामू एसपी के निर्देश के आलोक में एक टीम गठित की गयी थी, जिसमें हुसैनाबाद थाना के एसआइ उपेंद्र पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम उसे धर दबोचा. उन्होंने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की आरोपी उक्त क्षेत्र में देखा गया है. यह भी सूचना मिली की ओरोपी बाहर भागने की तैयारी में हैं.