Advertisement
हाइवा से कुचल कर दो की मौत
दुर्घटना. सिसई थाना क्षेत्र के जीता पतरा पुल के समीप मारी टक्कर हाइवा ने पीछे से बाइक सवार तीनों युवकों को रौंद डाला सिसई(गुमला) : सिसई थाना क्षेत्र के जीता पतरा पुल के समीप एनएच-43 पर गुरुवार को अपराह्न करीब 6.45 बजे हाइवा ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. इस घटना में […]
दुर्घटना. सिसई थाना क्षेत्र के जीता पतरा पुल के समीप मारी टक्कर
हाइवा ने पीछे से बाइक सवार तीनों युवकों को रौंद डाला
सिसई(गुमला) : सिसई थाना क्षेत्र के जीता पतरा पुल के समीप एनएच-43 पर गुरुवार को अपराह्न करीब 6.45 बजे हाइवा ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल हो गया. घायल युवक दुंबो गांव निवासी अजीत कुजूर की स्थिति नाजुक है. उसे रांची रेफर कर दिया गया है. वहीं मृतकों में दुम्बो गांव निवासी विजय उरांव का पुत्र संदीप उरांव व हरि उरांव का पुत्र विनय उरांव शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि तीनों युवक बाइक से अपने घर भरनो प्रखंड के दुंबो गांव जा रहे थे. इसी क्रम में सिसई से रांची की ओर तेज गति से जा रहे हाइवा ट्रक ने बाइक सवार युवकों को पीछे से टक्कर मारते हुए निकल गया. घटना स्थल पर ही संदीप उरांव व विनय उरांव की मौत हो गयी. घायल अजीत कुजूर को भरनो निवासी सुजीत कुमार व बलदेव साहू के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की सूचना पर जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बड़ा, बीडीओ मनोरंजन कुमार, सीओ सुमंत तिर्की, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश प्रवर्तन प्रमुख संजय वर्मा पहुंचे. घायल की स्थिति को देखते हुए रांची रेफर किया गया.
बाइक के परखच्चे उड़ गये :हाइवा ट्रक की चपेट में आने से बाइक के परखच्चे उड़ गये. आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े. एक युवक सड़क पर तड़प रहा था, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाद अस्पताल में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना स्थल पर राहगीर गुमला निवासी पंकज कुमार ने बताया कि एक युवक का सिर कुचल गया है, जबकि दूसरे मृतक का पूरा शरीर ही कुचल गया है. सड़क से जब पुलिस शव उठाने गयी, तो पुलिस को शव उठाने में परेशानी हुई, क्योंकि शव के चिथड़े उड़े हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement