दोनों पक्षों ने लगाये एक दूसरे पर आरोप
भरनो. प्रखंड मुख्यालय के बाजार रोड निवासी विकास केसरी ने भरनो थाना में रामधन साव के बेटे सतीश केसरी, रामप्रकाश केसरी व शुभम केसरी के विरुद्ध घर में घुस कर मारपीट करने का केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में कहा है कि उसका छोटा भाई अमन केसरी बाइक से बाजार टांड़ से घर आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में रामप्रकाश केसरी को अमन की बाइक से पानी का छींटा पड़ गया. इससे नाराज रामप्रकाश ने अमन के साथ मारपीट की. जब अमन घर आया, तो पुन: सतीश केसरी, रामप्रकाश केसरी व शुभम केसरी घर में घुस कर लाठी डंडे से दोनों भाइयों व मां, बहन व चाचा के साथ मारपीट की.
मां के गले से सोने का चेन सतीश ने छीन लिया. वहीं सतीश केसरी ने कहा कि मेरा भांजा बाइक पर था और अमन कार में जा रहा था. इसी क्रम में कार से नाली का पानी मेरे भांजे पर पड़ा, जिससे दोनों के बीच हाथापाई हुई और अमन ने मेरे भांजे की बाइक की चाभी छीन कर घर चला गया. भांजा जब चाभी मांगने उसके घर पहुंचा, तो सभी लोगों ने मिल कर मेरे भांजे को मारने लगे. इसकी सूचना मिलने पर हमलोग उसके घर गये और दोनों पक्षों में मारपीट हुई.