13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसआइटी या सीबीआइ जांच हो, राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

गुमला : कोडरमा जिला कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष शंकर यादव की हत्या और प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी गुमला ने गुरुवार को कचहरी परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. मौके पर मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव मौजूद थे. उन्होंने कहा कि शासन चाहे जिस किसी का हो, […]

गुमला : कोडरमा जिला कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष शंकर यादव की हत्या और प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी गुमला ने गुरुवार को कचहरी परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. मौके पर मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव मौजूद थे. उन्होंने कहा कि शासन चाहे जिस किसी का हो, उनका प्रमुख काम देश, राज्य और लोगों के जानमाल की रक्षा करना होता है. प्रजातंत्र में शांति व्यवस्था का प्रमुख स्थान होता है.
इसके बिना देश में अराजकता की स्थिति उत्पन्न होना तय है. वर्तमान समय में हत्याएं, लूटपाट और चोरी-डकैती आम बात हो गयी है. पिछले दिनों ही कोडरमा में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शंकर यादव पर जानलेवा हमला हुआ था. सरकार की जिम्मेवारी थी कि उन्हें सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराये, लेकिन सुरक्षा के अभाव में उनकी हत्या कर दी गयी.
इस हत्याकांड की सरकार सीआइडी द्वारा गठित एसआइटी अथवा सीबीआइ से जांच कराये. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शिवकुमार भगत ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में झारखंड में अापराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है. अपराधी बेखौफ होकर अापराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और शासन-प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. शासन और प्रशासन पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है.
आम जनता भय के साये में जीने को विवश हैं. गुमला नप चुनाव प्रभारी राहुल आदित्य ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में शांति का माहौल बना पाने में पूरी तरह से विफल है. पूर्व शिक्षामंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि हमारे देश और राज्य में पीएम व सीएम को जनता से कोई मतलब नहीं रह गया है. भाजपा गरीब विरोधी और पूंजीपतियों की सरकार है.
धरना-प्रदर्शन के बाद शंकर यादव के हत्यारों को गिरफ्तार करने और प्रदेश में बढ़ती अापराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. मौके पर उपाध्यक्ष मुरली मनोहर प्रसाद, अकील रहमान, अमृता भगत, माणिकचंद साहू, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजनील तिग्गा, विस अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के अध्यक्ष शाहजहां अंसारी, सीता देवी, जेराल्ड संजय बाड़ा, अरुण गुप्ता, राधेश्याम सिंह, निशांत दुबे, भैयाराम उरांव, विनोद यादव, समीर भगत व राजीव उरांव सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें