अलग-अलग स्थानों पर घटना को दिया गया अंजाम
चैनपुर(गुमला) : चैनपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात अपराधियों ने दो लोगों क्रमश: बिरसा गोप(40) व रतन लाल बाड़ा(28)की हत्या कर दी है. पहली घटना चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंडप के समीप डाक बंगला में घटी.
जिसमें रामपुर ग्राम निवासी बिरसा गोप की हत्या अज्ञात अपराधियों ने लाठी, डंडे व पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. घटना के संबंध में मृतक के भाई बिरसु गोप ने बताया कि बिरसा गोप हमेशा घर से बाहर रहता था. वह रामपुर ग्राम स्थित अपने घर से दो दिन पूर्व निकला था और लौट कर वापस घर नहीं आया था. वह प्राय: प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला में सोया करता था. सोमवार की रात भी वह डाक बंगला में सोया था. उसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली कि बिरसा गोप की हत्या कर दी गयी.
दूसरी घटना चैनपुर थाना के किरतो ग्राम में घटी. जहां चार हथियारबंद लोगों ने किरतो ग्राम निवासी रतन लाल बाड़ा की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के संबंध में मृतक के भाई रोशन लाल बाड़ा ने बताया कि किरतो ग्राम में ग्रामीण प्रदीप बाड़ा के घर उसके पुत्र अजय बाड़ा का विवाह समारोह था. रतन भी प्रदीप के घर पर ही था.
प्रदीप के घर अजय बाड़ा के कुछ दोस्त रांची से आये थे. शाम 6 बजे उन सभी दोस्तों को विदा करने के बाद रतन लाल बाड़ा विवाह स्थल पर ही रह गया था. रात्रि 9:30 बजे वह खाना खा रहा था. इसी दौरान चार हथियारबंद अपराधी प्रदीप के घर पहुंच कर घुसते हुए रतन को पकड़ कर उसका हाथ बांधते हुए उसे मारते-पीटते किरतो ग्राम स्थित यात्री शेड की ओर ले गये. जहां उसकी गोली मार कर हत्या कर दी.
हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने रतन के शव के साथ चैनपुर गुमला मुख्य पथ को जाम कर दिया. सड़क जाम होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जाम स्थल पर ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी व मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे. जाम लगभग डेढ़ घंटे तक रहा. जाम की सूचना मिलने पर चैनपुर थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे.
जहां मुखिया विनोद केरकेट्टा ने ग्रामीणों की ओर से पुलिस को प्रशासन को मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे के लिए ज्ञापन सौंपा. थाना प्रभारी द्वारा आश्वस्त करने के बाद जाम समाप्त हुआ. चैनपुर पुलिस ने घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखा बरामद किया है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में करते हुए पंचनामा कर मामला दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.