Advertisement
18 मार्च तक योजनाओं को पूरा करें: डीडीसी
गुमला : गुमला के डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने विकास योजनाओं को लेकर मंगलवार को सभी प्रखंड के बीडीओ के साथ बैठक की. डीडीसी कार्यालय में आहूत बैठक में प्रखंडवार संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा के कार्य, आंगनबाड़ी केंद्र व जियो टैगिंग आदि कार्यों की समीक्षा की गयी. डीडीसी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2017-18 […]
गुमला : गुमला के डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने विकास योजनाओं को लेकर मंगलवार को सभी प्रखंड के बीडीओ के साथ बैठक की. डीडीसी कार्यालय में आहूत बैठक में प्रखंडवार संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा के कार्य, आंगनबाड़ी केंद्र व जियो टैगिंग आदि कार्यों की समीक्षा की गयी. डीडीसी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में 4013 नये प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण होना है, लेकिन वर्ष 2016-17 का लक्ष्य अब तक पूर्ण नहीं हुआ है.
2016-17 में 7500 प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब भी करीब 20 प्रतिशत काम पूर्ण नहीं हुआ है. उन्होंने भरनो, गुमला, सिसई में आवास निर्माण का लक्ष्य धीमा होने पर फटकार लगाते हुए हर हाल में मार्च 18 तक योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं आवास निर्माण में बेहतर कार्य करने वाले प्रखंड बसिया, कामडारा व पालकोट की सराहना की गयी. बैठक में मनरेगा की तहत लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही योजनाओं का जियो टैगिंग हर हाल में करने काे कहा. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण पर भी चर्चा हुई. डीडीसी ने कहा कि 55 केंद्र का निर्माण होना है, लेकिन कई जगहों पर कार्य आरंभ नहीं हुआ है. उन्होंने सभी बीडीओ को समय पर योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर डीआरडीए निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, निदेशक मुस्तकीम अंसारी व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती डुंगडुंग सहित कई लोग थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement