गुमला : गुमला शहर में दो दिनों से जलापूर्ति ठप है. पानी नहीं मिलने से लोग परेशान हैं. लोग पानी के लिए भटक रहे हैं. पीएचइडी भी सुचारू ढंग से पानी देने में विफल साबित हो रहा है.
पानी संकट को देखते हुए शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने पीएचइडी के कार्यालय का घेराव करने की घोषणा की है. कांग्रेस के साथ मुहल्ले के लोग भी घेराव में शामिल होंगे. वहीं जनहित के मुद्दे को देखते हुए मिशन बदलाव भी जल संकट की समस्या के आंदोलन में कूद गया है. मिशन बदलाव के भूषण भगत ने कहा है कि विभाग की लापरवाही से जल संकट है.
उन्होंने शुक्रवार को विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिलने की बात कही है. वहीं जल संकट को देखते हुए गुरुवार को कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार की सचिव आराधना पटनायक से मुलाकात की. श्रीमती पटनायक शौचालय निर्माण की स्थिति देखने गुमला पहुंची थी. समस्या जानने के बाद आराधना पटनायक ने कार्यपालक अभियंता अनिरुद्ध प्रसाद को निर्देश दिया है कि सुचारू ढंग से पानी सप्लाई करें.