28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो कार्यपालक अभियंता को सस्पेंड करने का दिया निर्देश

गुमला : घाघरा प्रखंड में गुमला जिला योजना समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने की. बैठक में मंत्री ने विभिन्न विभागों से हुए कार्यों की समीक्षा की. मंत्री ने सिंचाई योजना का प्रतिवेदन अप्राप्त होने पर जल संसाधन विभाग चैनपुर-वन के कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार व टू के कार्यपालक अभियंता […]

गुमला : घाघरा प्रखंड में गुमला जिला योजना समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने की. बैठक में मंत्री ने विभिन्न विभागों से हुए कार्यों की समीक्षा की.
मंत्री ने सिंचाई योजना का प्रतिवेदन अप्राप्त होने पर जल संसाधन विभाग चैनपुर-वन के कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार व टू के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार को सस्पेंड करने का निर्देश दिया है.
वहीं पीएम सड़क योजना जांच कमेटी की बैठक नहीं होने पर डीडीसी एनके सिन्हा को फटकार लगायी गयी. मछुआरा आवास की धीमी प्रगति पर जिला मत्स्य पदाधिकारी सीमा कुमारी कुजूर, झारखंड आवासीय विद्यालय के निर्माण में रूचि नहीं लेने वाले डीएसइ गनौरी मिस्त्री, चापानल निर्माण व मरम्मत की रिपोर्ट अप्राप्त होने पर पीएचइडी के इइ अनिरुद्ध प्रसाद से स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्पष्टीकरण से संतुष्ट होने पर विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
घाघरा प्रखंड परिसर में भवन निर्माण के लिए अवैध तरीके से पेड़ काटे जाने के मामले में मंत्री ने घाघरा सीओ व डीएफओ से जवाब-तलब किया. वहीं संवेदक से जुर्माना वसूलते हुए लकड़ी के बोटा की नीमाली करने का निर्देश दिया गया. साथ ही एक सप्ताह के अंदर भवन निर्माण का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया.
गुमला शहर में टावर चौक से थाना चौक तक नाली निर्माण में अनियमितता बरतने के मामले में मंत्री ने नगर परिषद गुमला के जूनियर इंजीनियर नागेश्वर तिवारी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दया है. बैठक में मंत्री ने सभी प्रतिनिधि व अधिकारियों से कहा कि काम मिल जुल कर करें. कहीं कोई परेशानी है, तो उसे एक-दूसरे को बतायें, जिससे समस्याओं का हल निकालते हुए उसका लाभ जनता को दिलाया जा सके.
थाना रोड में घटिया नाली निर्माण
गुमला शहर के थाना रोड में नगर परिषद द्वारा घटिया नाली का निर्माण हुआ है. वार्ड पार्षद केके मिश्र ने नाली निर्माण पर अपनी शिकायत दर्ज करायी थी. इस मामले को मंत्री ने गंभीरता से लिया. मंत्री ने बैठक में कहा कि मामला गंभीर है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई करने व सस्पेंड करने का निर्देश दिया है.
जांच कमेटी की नहीं हुई बैठक
गुमला में पीएम सड़क योजना की जांच के लिए एक कमेटी बनी है. इसके अध्यक्ष विधायक व सचिव डीडीसी हैं, लेकिन अभी तक गुमला में जांच कमेटी की एक भी बैठक नहीं हुई. इसकी जानकारी जब मंत्री को मिली, तो उन्होंने डीडीसी को फटकार लगाते हुए बैठक कराने का निर्देश दिया है, ताकि सड़क की गुणवत्ता का पता हो सके.
डीएसइ क्या कर रहे हैं
चैनपुर प्रखंड के कातिंग गांव में झारखंड आवासीय स्कूल बनना है. इसके लिए जमीन उपलब्ध हो गयी है, लेकिन विभाग द्वारा अभी तक स्कूल भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है. इस मामले पर मंत्री ने डीएसइ से स्पष्टीकरण मांगा है. पूछा है कि अभी तक भवन बनाने का काम क्यों शुरू नहीं किया गया है.
जलापूर्ति करने का दिया निर्देश
जिला परिषद सदस्य भरनो द्वारा डुम्बो एवं जुरा में बनी दो जलमीनारों से जलापूर्ति क्षमता के अनुरूप पानी नहीं होने की पूर्व शिकायत का निबटारा अबतक नहीं होने पर मंत्री ने कार्यपालक अभियंता को एक सप्ताह के अंदर जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
राशि की स्वीकृति नहीं मिलती है
जिला परिषद सदस्यों की ओर से सुबोध लाल ने मंत्री के समक्ष यह शिकायत रखी कि जिला परिषद सदस्यों द्वारा दिये गये योजना प्रस्तावों की पूर्ण राशि की स्वीकृति नहीं मिलती है.
बैठक में ये दस प्रस्ताव स्वीकृत
गुमला जिले के 106 प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्रों का जीर्णोद्धार किया जायेगा.
रघुनाथपुर स्कूल जो अधूरा है, उसे हर हाल में समय पर पूरा कराना है.
आवासीय विद्यालय नवडीहा को ऊंचा कराना है, जल्द काम कराने को कहा.
घाघरा अस्पताल के नये भवन में पानी, बोरिंग व बिजली की व्यवस्था करनी है.
नगर परिषद गुमला में 65 वर्ष से ऊपर के सभी कर्मियों को अविलंब हटाना है.
चैनपुर व बसिया अनुमंडल में अनुमंडल स्तर का अस्पताल बनाना है.
जिला योजना समिति की अगली बैठक बसिया अनुमंडल में रखी जाये.
घाघरा ब्लॉक में पेड़ काटने के मामले में संवेदक से जुर्माना वसूलना है.
अब जिला योजना समिति की बैठक में पंचायत के प्रतिनिधियों को बुलाना है.
गुमला शहर के थाना रोड में नाली निर्माण में जेइ पर कार्रवाई करनी है.
उपस्थित अधिकारी व प्रतिनिधि
डीसी श्रवण साय, डीएफओ अजीत कुमार सिंह, डीडीसी एनके सिन्हा, आइटीडीए निदेशक कृष्ण किशोर, एसी आलोक शिकारी कच्छप, एसडीओ केके राजहंस, निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, निदेशक मुस्तकीम अंसारी, डीपीओ अरुण कुमार, डीपीआरओ पंचानन उरांव, जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा,
नगर परिषद की उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन, सीएस डॉ एसएन झा, विशेष प्रमंडल के इइ रवि सहाय, एमआइ के इइ सीएन झा, पीएचइडी के इइ अनिरुद्ध प्रसाद, मत्स्य पदाधिकारी सीमा कुमारी कुजूर, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी नेहा संजना खलखो, कृषि पदाधिकारी रमेशचंद्र सिंह, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, थाना प्रभारी सुदामा चौधरी, जिला परिषद सदस्य सुबोध कुमार लाल, पूजा कुमारी, चैतू उरांव, सभी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य, भाजपा जिला अध्यक्ष सविंद्र सिंह, महामंत्री यशवंत सिंह, सांसद प्रतिनिधि भोला चौधरी, सांसद प्रतिनिधि रामअवध साहू, विधायक प्रतिनिधि प्रतिमा देवी, सतीश प्रसाद, भिखारी भगत, सहायक अभियंता रहमान सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें