Advertisement
अधिकारियों के आश्वासन के बाद शांत हुए ग्रामीण
जर्जर सड़क को लेकर फूटा गुस्सा रोड नहीं, तो वोट नहीं की चेतावनी दी बिशुनपुर(गुमला) : बिशुनपुर प्रखंड की हेलता पंचायत, चिरोडीह पंचायत एवं बिशुनपुर पंचायत के 28 गांव के हजारों ग्रामीण जनसंघर्ष समिति के बैनरतले मंगलवार को बिशुनपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे और सड़क व पुल बनवाने की मांग की. बिशुनपुर मुख्य मार्ग रति टाना […]
जर्जर सड़क को लेकर फूटा गुस्सा
रोड नहीं, तो वोट नहीं की चेतावनी दी
बिशुनपुर(गुमला) : बिशुनपुर प्रखंड की हेलता पंचायत, चिरोडीह पंचायत एवं बिशुनपुर पंचायत के 28 गांव के हजारों ग्रामीण जनसंघर्ष समिति के बैनरतले मंगलवार को बिशुनपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे और सड़क व पुल बनवाने की मांग की. बिशुनपुर मुख्य मार्ग रति टाना भगत चौक से हेलता पंचायत के सातो कोटा गांव तक 14 किमी, जेहनकाज आंबा से लेकर तेंदार गांव तक 16 किमी पक्की सड़क निर्माण एवं लोंगा कोयल नदी में क्षतिग्रस्त पुल जीर्णोद्धार की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीओ केके राजहंस एवं बीडीओ उदय कुमार सिन्हा बिशुनपुर को मांगपत्र सौंपा.
इससे पूर्व प्रखंड मुख्यालय स्थित दीपू मैदान में हेलता एवं चिरोडीह पंचायत के हजारों ग्रामीण दिन के 10 बजे एकत्रित हुए. इसके बाद मैदान से जुलूस की शक्ल में रोड नहीं तो वोट नहीं एवं रोड कब बनाओगे का नारा लगाते हुए करीब डेढ़ किमी की दूरी तय करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे. मौके पर कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे. कहा कि पिछले कई सालों से सड़क निर्माण को लेकर बीडीओ से लेकर जिला उपायुक्त सहित मुख्यमंत्री जनसंवाद में हम लोगों ने आवेदन दिया है. परंतु इस दिशा में अब तक संबंधित विभाग एवं जिला के आला अधिकारियों द्वारा सिर्फ कार्रवाई के नाम पर आश्वासन दिया गया.
ऐसे में हेलता एवं चिरोडीह पंचायत के ग्रामीणों ने फैसला लिया है कि अगर सरकार हमलोगों के गांव तक की रोड को नहीं बनाती है, तो हमलोग आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में वोट नहीं डालेंगे. संबोधन के बाद प्रखंड कार्यालय को घेरा. बीडीओ उदय कुमार सिन्हा ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, परंतु ग्रामीणों ने बीडीओ की एक न सुनी.
बीडीओ ने फोन पर उपायुक्त को सूचना दी. उपायुक्त के आदेश पर एसडीओ केके राजहंस ने आगामी 10 मार्च तक उक्त दोनों सड़क में निर्माण शुरू हो जाने की बात कहते हुए इसकी लिखित ग्रामीणों को दी. इधर, ग्रामीणों ने कहा कि निर्धारित तिथि तक अगर सड़क का काम नहीं शुरू हुआ, तो हम लोग प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर मुख्य मार्ग जाम करने को विवश होंगे. आश्वासन के बाद ग्रामीण अपने घर लौटे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement