गुमला : लोहरदगा जिला के एजाज मिरदाहा ने भरनो की एक लड़की से दुष्कर्म किया. जब लड़की ने केस करने की धमकी दी, तो केस से बचने के लिए एजाज ने लड़की से थाने में शादी की. पुलिस की पहल पर शादी हुई थी. अब एजाज ने बीवी को घर से निकाल दिया है. इस संबंध में पीड़िता ने भरनो थाने में आरोपी एजाज मिरदाहा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए खोज रही है. दर्ज केस के अनुसार, घटना वर्ष 2017 के मार्च महीने की है.
पीड़िता भरनो प्रखंड के एक गांव की रहने वाली है. वह सिलाई की ट्रेनिंग लेने भरनो प्रखंड मुख्यालय आती थी. लोहरदगा निवासी एजाज अहमद जो वर्तमान में भरनो प्रखंड के कुसुमबाहा गांव में रहता है, वह अक्सर लड़की के साथ रास्ते में छेड़छाड़ करता था. छह मार्च 2017 को जब लड़की घर जा रही थी, तभी एजाज ने सुनसान जगह पर उसे रोक लिया और जबरन खेत के किनारे ले जाकर दुष्कर्म किया. उस समय लड़की ने केस करने की धमकी दी. इसके बाद एजाज ने शादी का प्रलोभन देकर उसके यौन शोषण करने लगा. जब लड़की ने शादी के लिए कहा, तो एजाज मुकर गया. इसके बाद लड़की ने इसकी लिखित शिकायत गुमला एसपी से की.
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एजाज को थाने में बुलाया, जहां उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस के समक्ष लड़की से शादी की. कुछ दिनों तक एजाज लड़की को अपने घर में ठीक ढंग से रखा. इसके बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा और कहने लगा कि पुलिस केस से बचने के लिए तुमसे शादी की थी. यह कह कर उसे घर से निकाल दिया.
इसके बाद पीड़िता ने भरनो थाने में लिखित आवेदन देकर आरोपी एजाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. केस में पीड़िता ने एजाज की बहन तमन्ना खातून व मां परी खातून पर भी प्रताड़ित करने व दहेज मांगने का आरोप लगाया है.