Advertisement
एक्शन प्लान बना कर होगा गांव का विकास
चैनपुर(गुमला) : चैनपुर प्रखंड के घोर नक्सल प्रभावित कुरूमगढ़ में बुधवार को प्रशासन ने जनता दरबार लगाया. पांच दिन पहले नक्सलियों ने जनता दरबार नहीं लगाने की धमकी दी थी. ग्रामीणों को भी जनता दरबार में नहीं जाने के लिए कहा था, लेकिन नक्सलियों के धमकी को दरकिनार करते हुए प्रशासन ने उन्हीं के गढ़ […]
चैनपुर(गुमला) : चैनपुर प्रखंड के घोर नक्सल प्रभावित कुरूमगढ़ में बुधवार को प्रशासन ने जनता दरबार लगाया. पांच दिन पहले नक्सलियों ने जनता दरबार नहीं लगाने की धमकी दी थी. ग्रामीणों को भी जनता दरबार में नहीं जाने के लिए कहा था, लेकिन नक्सलियों के धमकी को दरकिनार करते हुए प्रशासन ने उन्हीं के गढ़ में घुस जनता की फरियाद सुनी.
हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंच अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखा और समस्याओं को दूर करने की मांग की. जनता दरबार में सड़क, पुल, पुलिया, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, मोबाइल टावर, पेंशन, शौचालय व पीएम आवास सहित विभिन्न समस्याओं का मुद्दा छाया रहा. 500 से अधिक लोगों ने आवेदन सौंपा है.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुमला उपायुक्त श्रवण साय ने लोगों की समस्या दूर करने का भरोसा दिलाया. साथ ही जो समस्या ऑन द स्पॉट दूर होने के लायक थी, उन समस्याओं को तुरंत दूर किया गया. कई लाभुकों की वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति देकर प्रमाण-पत्र दिया गया. डीसी ने कहा कि कुरूमगढ़ क्षेत्र का विकास होगा. इसके लिए सरकार लगी हुई है.
प्रशासन प्रयास कर रहा है कि कुरूमगढ़ एक्शन प्लान बना कर इस क्षेत्र में तेजी से विकास के काम किये जायें. उन्होंने कहा कि कुरूमगढ़ से लुरू, बारडीह व सोकराहातू तक जल्द सड़क बनेगी. चैनपुर से कुरूमगढ़ तक सड़क बनाने के लिए डीपीआर तैयार हो गया है. इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की जो समस्या है, उसे उसे दूर किया जायेगा. लोगों की जरूरतों का ख्याल है.
मोबाइल टावर की समस्या है. मोबाइल टावर लगने के बाद नेटवर्क की समस्या दूर होगी. मंच का संचालन पीपी बामदा पंचायत के पूर्व मुखिया विश्वनाथ उरांव ने किया.
जनता दरबार में मौजूद अधिकारी व प्रतिनिधि
जनता दरबार में डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, आइटीडीए निदेशक कृष्ण किशोर, निदेशक मुस्तकीम अंसारी, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, एसडीओ सत्य प्रकाश, सीएस डॉक्टर एसएन झा, कृषि पदाधिकारी रमेशचन्द्र सिंह, सहकारिता पदाधिकारी कुमुद, उद्यान पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, डीपीओ अरुण कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लेडिस, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी नेहा संजना खलखो,
श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, डीपीआरओ पंचानन उरांव, एलडीएम एके सरकार, बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, डीएसपी गोपाल कालू, इंस्पेक्टर जेएस मुरमू, थानेदार मंदीप कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष नीरज शर्मा, मुखिया मनोहर बड़ाइक, अवधेश केसरी, पूर्व विधायक बैरागी उरांव, रघुनंदन प्रसाद, अनूप संजय टोप्पो, अलबर्ट तिग्गा, विश्वनाथ उरांव, प्लादियुस, सोनू, दिनेश कच्छप के अलावा सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा में थे.
हाथी से प्रभावित लोगों ने मांगा मुआवजा
जिरमी, सकरा व बेहराटोली गांव के दर्जन भर ग्रामीणों के घर को हाथियों ने 2017 में तोड़ दिया था. घर में रखे अनाज भी चट कर गये थे, लेकिन अभी तक पीड़ित परिवारों को मुआवजा नहीं मिला है.
जबकि ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को आवेदन सौंपा है. जनता दरबार में दोबारा ग्रामीणों ने प्रशासन को आवेदन सौंप मुआवजा की मांग की. इनमें भोटया उरांव, केश्वर उरांव, जोहन गुड़िया, फबियानुस एक्का, राम अहीर, ख्रीस्तोचित गुड़िया, ललित अहीर, सोमनाथ उरांव, प्रसन साय व लालदेव लोहरा शामिल हैं. ग्रामीणों ने कहा है कि अगर मुआवजा नहीं मिलता है, तो मजबूरन गुमला जाकर विभाग का घेराव करेंगे.
पोल लगा नहीं, मिल रहा बिजली बिल
मनातू न्यू पाट गांव में अभी तक बिजली पोल व तार नहीं लगा है, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही देखिये गांव के लोगों को तीन-तीन हजार रुपये का बिल भेज दिया है. गांव के लोगों ने जनता दरबार में बताया कि जब हमारे गांव में बिजली पहुंची ही नहीं है, तो विभाग बिल क्यों भेज रहा है.
पांच किमी की दूरी पर बैठे थे नक्सली
प्रशासन ने कुरूमगढ़ में जनता दरबार लगाया. दूसरी तरफ पांच किमी की दूरी सनइटांगर जंगल में नक्सली जमे हुए थे.इलाके में नक्सलियों की उपस्थिति को देखते हुए जनता दरबार को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात था. जब डीसी टोंगो से होते कुरूमगढ़ के रास्ते पर पहुंचे, तो वहां पहले से मौजूद डीएसपी गोपाल कालू व इंस्पेक्टर जेएस मुरमू जवानों की सुरक्षा के बीच अधिकारियों को जनता दरबार स्थल ले गये. हालांकि नक्सलियों की उपस्थिति का कोई असर जनता दरबार पर नहीं पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement