गुमला :गुमला सदर थाना के पनसो गांव निवासी यीशु उरांव (36) की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया. शक होने पर बुधवार की सुबह मृतक के परिजनों ने घर स्थित कुआं से झागर डाला, जहां से उसका शव बरामद किया गया. मृतक के सिर व आंख के नीचे जख्म के निशान थे.
सूचना मिलने पर थानेदार राकेश कुमार दल बदल के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी केतकी देवी ने पुनई उरांव के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में कहा है कि वह 30 जनवरी को जलावन के लिए लकड़ी लाने जंगल गयी थी.
जलावन की लकड़ी लेकर लौटने पर यीशु को घर पर नहीं पाया. खोजबीन करने पर नहीं मिला. उसके बाद अपने देवर सुकरा उरांव से पूछताछ की, तो सुकरा ने बताया कि वह घर के समीप सरकारी कुआं के दक्षिण में पुनई उरांव के साथ बैठ कर शराब पी रहा था. शराब पीने के क्रम में यीशु का विवाद पुनई से हो गया था, मैंने बीच बचाव कर हटा दिया था. उसके बाद मैं फिर बारी से मिर्चा लाने चला गया था. बारी से मिर्चा लेकर लौटने के बाद यीशु की जानकारी ली, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला था. मेरी भाभी व मैं रात भर उसके आने का इंतजार करने लगी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. बुधवार की सुबह शक होने पर सरकारी कुआं में झागर डालने पर उसका शव फंसा, तो उसे निकाला गया. शव बरामद होने के बाद पुनई उरांव फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर पुनई की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है.