गुमला : घाघरा प्रखंड के टाना भगत अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय नवाडीह के हॉस्टल में मंगलवार की रात को 13 साल की लड़की से दो छात्रों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.
एक आरोपी नाबालिग है. जबकि दूसरा आरोपी 19 वर्षीय संतोष उरांव है. दोनों आरोपी युवक लड़की को जबरन हॉस्टल ले गये थे. रेप करने के बाद हॉस्टल में ही बंधक बनाकर रखे हुए थे. गुप्त सूचना पर बुधवार की सुबह को पुलिस पहुंची और लड़की को हॉस्टल से मुक्त कराया. वहीं दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को लड़की मोबाइल का रिचार्ज कूपन खरीदने दुकान गयी थी. तभी वहां नाबालिक आरोपी पहुंचा और लड़की को जबरन अपने साथ हॉस्टल ले गया. जहां हॉस्टल में पहले से मौजूद संतोष व नाबालिक लड़के ने लड़की के साथ रात को हवस का शिकार बनाया.
लड़की के बयान के अनुसार दोनों ने कई बार उसके साथ रेप किया. लड़की हॉस्टल से भागने की कोशिश भी की, लेकिन आरोपी उसे भागने नहीं दिये और वहीं कमरे में बंद करके रखा. थाना प्रभारी सुदामा चौधरी ने बताया कि बुधवार की सुबह को गुप्त सूचना मिली कि एक लड़की से हॉस्टल में रेप हुआ है. इसके बाद पुलिस हॉस्टल पहुंची और लड़की को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया.