Advertisement
गुमला में खाद्य सुरक्षा पर होगा सोशल ऑडिट : भूषण
धनी संपन्न लोगों के नाम से राशन कार्ड बनने की जांच होगी. गुमला : गुमला में खाद्य सुरक्षा पर सोशल ऑडिट होगी. इसके लिए तैयारी चल रही है. रांची से सोशल ऑडिट टीम गुमला आयेगी. यह जानकारी मिशन बदलाव के सदस्य भूषण भगत ने दी. श्री भगत ने साधन संपन्न लोगों के नाम से राशन […]
धनी संपन्न लोगों के नाम से राशन कार्ड बनने की जांच होगी.
गुमला : गुमला में खाद्य सुरक्षा पर सोशल ऑडिट होगी. इसके लिए तैयारी चल रही है. रांची से सोशल ऑडिट टीम गुमला आयेगी. यह जानकारी मिशन बदलाव के सदस्य भूषण भगत ने दी.
श्री भगत ने साधन संपन्न लोगों के नाम से राशन कार्ड बनने के मामले में मंगलवार को समाज सेवी बलराम से मुलाकात की. श्री भगत ने उन्हें बताया कि गुमला में कई पूंजीपतियों के नाम से राशन कार्ड बन गया है. राशन कार्ड का जितना कोटा है, वह पहले से पूरा हो गया है. इस कारण गरीब लोग परेशान हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए बलराम ने कहा कि आप लोग गुमला में एक सुनवाई कार्यक्रम आयोजित करें, जिससे सोशल ऑडिट टीम गुमला जायेगी और पूरे मामले की जांच करेगी.
गरीबों का कार्ड रद्द किया
गुमला प्रखंड के लट्ठा गांव का चार ऐसा परिवार है, जो गरीब है. कुली मजदूरी कर जीविका चलाता है, लेकिन प्रशासन ने इन चारों का नाम राशन कार्ड की सूची से हटा दिया है.
इनमें मनरखनी देवी, चुमानी देवी, अघनी देवी व झरियो देवी शामिल हैं. इन लोगों ने पूर्व में प्रशासन को आवेदन सौंपा था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. कांग्रेस नेता अमृता भगत ने कहा कि इन लोगों काे आठ माह का राशन मिला. इसके बाद प्रशासन ने इनका राशन कार्ड रद्द कर दिया. आठ माह राशन मिलने के बाद राशन कार्ड रद्द करना गलत है, क्योंकि ये लोग गरीब हैं. इन्हें राशन कार्ड की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement