मतदाता सूची में शामिल किये गये 13 नये मतदाता
गुमला : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को गुमला के समाहरणालय भवन परिसर में निर्वाचन विभाग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 13 नये युवा मतदाताओं स्नेहा मालानी, दुर्गा कुमार, शुभम कुमार सिंह, आयुष राज, आशीष कुमार सिंह, सुल्या कुमारी, एडलिन कुजूर, प्रियंका मिंज, विनीता मिंज, सुगम कुमार, प्रीति शालिनी तिर्की, गीतांजलि पन्न व ऋषिका रानी का नाम मतदाता सूची में शामिल किया गया.
कार्यक्रम में उपायुक्त श्रवण साय ने सभी नये युवा मतदाताओं गुलाब फूल देकर स्वागत किया और मतदान की शपथ दिलायी. इस दौरान मधुकुंज के कलाकारों ने शंकर नायक के नेतृत्व में नागपुरी गीतों के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया. मौके पर उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, डीआरडीए निदेशक मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी, नैप निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, डीपीओ अरुण कुमार सिंह, सामाजिक सुरक्षा कोषांग की नेहा संजना खलखो, जिला खेल पदाधिकारी समीर कच्छप, उपनिर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की, सिविल सर्जन डॉक्टर एसएन झा व एनआइसी के डीआइओ हरेंद्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
पालकोट. थानेदार राजेंद्र रजक की अगुवाई में थाना परिसर में जैप के अधिकारियों व जवानों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर संविधान का शपथ पत्र पढ़ा. मौके पर निलेश कुमार पांडेय, नरेश चंद्र महतो, सुनील सिंह, प्रमोद कुमार व नगेंद्र सिंह सहित सभी तमाम अधिकारी व जवान मौजूद थे.
बिशुनपुर. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली. रैली विभिन्न गांव व टोलाें से गुजरती हुई प्रखंड कार्यालय पहुंची, जहां बीडीओ उदय कुमार सिन्हा सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चों को मतदान के प्रति शपथ दिलायी. रैली में बच्चों ने स्लोगन लिखी तख्तियां पहले मतदान करें फिर जलपान करें, मतदान हमारा अधिकार है आदि नारेबाजी कर रहे थे. मौके पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कश्यप, ज्योति लाल महतो, किशोरी प्रसाद, एचएम मनी कुमार सिन्हा, सुधीर तिग्गा, अनिल भगत व सीताराम खेरवार सहित कई प्रखंडकर्मी मौजूद थे.
गुमला. लुथेरान मवि गुमला में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें एचएम भूषण खलखो के नेतृत्व में छात्रों को संविधान का प्रस्तावना पढ़ कर सुनाया गया. मौके पर मंजू देवी, गायत्री कुमारी, माला देवी, सुमित्रा देवी, मंगलमनी मिंज, मुनी तिग्गा, बंधन देवी व शोभा लकड़ा सहित कई लोग मौजूद थे.
पालकोट. प्रखंड के बंगरू पंचायत भवन में बंगरू मुखिया इग्नेशिया लकड़ा की अगुवाई में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. मुखिया ने शपथ ग्रहण कराया. मौके पर पंसे धनंजय सिंह, बसंत लकड़ा, रोसे बेला कुमारी सहित सभी वार्ड सदस्य मौजूद थे.
भरनो. प्रखंड कार्यालय सभागार में सभी पदाधिकारियों व प्रखंडकर्मियों ने मिल कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया. इस अवसर पर लोगों ने सामूहिक रूप से मतदाता प्रतिज्ञा पत्र पढ़ कर शपथ ली. वहीं मतदाता दिवस के अवसर केजीवी में छात्राओं के बीच क्विज का आयोजन किया गया. मौके पर बीडीओ शीतल कुमारी, सीओ अनूप कच्छप, बीपीओ रूपाली कुमारी, संजय प्रकाश, देवमणि साहू, मनीता कुमारी, विनोद कुमार, कुणाल गुप्ता व पिंकू केसरी सहित सभी प्रखंडकर्मी मौजूद थे.