गुमला : मेहनत का फल हर इंसान को मिलता है. इसलिए किसी को भी मेहनत करने से पीछे हटना नहीं चाहिए. जो जितना मेहनत करेगा, वो उतना ही आगे बढ़ेगा. उक्त बातें गुरुकुल इंस्टीच्यूट के प्रधानाचार्य दयाशंकर सिंह ने शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में कही. शनिवार को इंस्टीच्यूट के 17वां बैच के 50 युवकों को नौकरी के लिए बंगलुरू रवाना होने से पूर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
श्री सिंह ने रवाना होने वाले सभी युवकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी लोगों के 35 दिनों तक अथक प्रयास करने के बाद मेशन, बारबेंडर व सेंटरिंग जैसे कार्यो में पारंगत हुए हैं. आप सभी लोगों के परिजनों को आप लोगों से काफी उम्मीदें हैं.
उन्होंने बताया कि अब 18वां बैच का प्रशिक्षण शुरू किया जायेगा. इसके लिए युवकों का नामांकन शुरू कर दिया गया है. इस अवसर पर ए रहमान, उमाशंकर यादव, अरविंद कुमार साहू, सुखनाथ महतो, ज्योति लाल उरांव, नवीन तिवारी सजीत पन्ना आदि उपस्थित थे.