Advertisement
बिलासपुर पुलिस सुशीला को लेकर गुमला पहुंची
खरका की सुशीला छह माह पहले गयी थी बिलासपुर बिलासपुर में एक मैनेजर के यहां दाई का काम किया गुमला : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में छह माह तक शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का दंश झेलने वाली सुशीला नायक को बिलासपुर पुलिस मंगलवार को गुमला लेकर आयी है. फिलहाल सुशीला को गुमला के नारी निकेतन में […]
खरका की सुशीला छह माह पहले गयी थी बिलासपुर
बिलासपुर में एक मैनेजर के यहां दाई का काम किया
गुमला : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में छह माह तक शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का दंश झेलने वाली सुशीला नायक को बिलासपुर पुलिस मंगलवार को गुमला लेकर आयी है. फिलहाल सुशीला को गुमला के नारी निकेतन में रखा गया है. बताया जा रहा है कि सुशीला सदर प्रखंड के खरका गांव की रहने वाली है. सुशीला अपने पिता का नाम पप्पू महेंद्र बता रही है. सुशीला ने बताया कि छह माह पूर्व वह बिशुनपुर प्रखंड के विमरला की रहने वाली शकुंतला के साथ बिलासपुर गयी थी.
वहां उसे बैगा नायक नामक एक मैनेजर के यहां दाई का काम करने के लिए रखा गया. बैगा नायक के यहां उसने छह माह तक काम किया, लेकिन काम करने के दौरान उसे एक बार भी पैसा नहीं मिला. सुशीला के अनुसार, पैसा मांगने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. बाद में बिलासपुर पुलिस से संपर्क करने पर पुलिस ने उसे छुड़ाया.
वहीं सुशीला को गुमला लेकर पहुंची बिलासपुर पुलिस ने गुमला आने के बाद सीडब्ल्यूसी से संपर्क किया. सीडब्ल्यूसी चेयरमैन शंभु सिंह ने बताया कि सुशीला को फिलहाल नारी निकेतन में रखा गया है. वह अपना घर खरका बता रही है. परिजनों का पता लगाने के बाद सुशीला को परिजनों को सौंप दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement