17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्मंत्री से स्थायी दुकान देने की मांग

गुमला. शहर के फुटपाथ दुकानदारों ने सीएम से फुटपाथ दुकानदारों के लिए स्थायी दुकान की व्यवस्था करने की मांग की है. इस संबंध में फुटपाथ दुकानदारों ने मंगलवार को सीएम को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा है. आवेदन में उल्लेखित है कि फुटपाथ दुकानदार सड़क किनारे चना, चाय, फल, बिस्कुट, बरतन, चाट-फुचका बेच कर अपना व अपने […]

गुमला. शहर के फुटपाथ दुकानदारों ने सीएम से फुटपाथ दुकानदारों के लिए स्थायी दुकान की व्यवस्था करने की मांग की है. इस संबंध में फुटपाथ दुकानदारों ने मंगलवार को सीएम को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा है.
आवेदन में उल्लेखित है कि फुटपाथ दुकानदार सड़क किनारे चना, चाय, फल, बिस्कुट, बरतन, चाट-फुचका बेच कर अपना व अपने घर-परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ के नाम पर बार-बार दुकानों को हटा दिया जाता है, जिससे परिवार चलाने में परेशानी होती है. दुकानदारों ने सड़क किनारे खाली जगहों पर दुकान बना कर उन्हें आवंटित करने की मांग की.
गुमला : मिट्टी नम करने के नाम पर बहा दिया हजारों लीटर पानी
गुमला. मंगलवार को गुमला के परमवीर अलबर्ट एक्का (पीएइ) स्टेडियम में स्टेडियम की जमीन को नम (गिला) करने के नाम पर हजारों लीटर पानी बहा दिया गया. ज्ञात हो कि सीएम रघुवर दास का मंगलवार को सिलम में कार्यक्रम आयोजित था. सीएम रांची से हेलीकॉप्टर से निकलने के बाद गुमला के पीएइ स्टेडियम में उतरे. इधर, हेलीकॉप्टर लैंड करने पर उड़ने वाले धूल-कण को उड़ने से रोकने के लिए स्टेडियम के मैदान को नम करने के लिए पटवन किया गया.
इसके लिए नगर परिषद से दो टैंकर (दो हजार और पांच हजार लीटर का पानी टैंकर) पानी मंगाया गया. उक्त टैंकर के पानी से मैदान को नम किया गया, लेकिन पटवन के बाद भी हेलीकॉप्टर जब मैदान में लैंड किया, तो धूलकण उड़ने लगे. इस दौरान मैदान में सीएम के स्वागत के लिए उपस्थित भाजपाइयों और प्रशासन के पदाधिकारियों सहित पुलिस के जवानों व अन्य लोग धूलकण से सन गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें