20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के साथ भाजपाइयों की हुई धक्का मुक्की, तो नेताओं ने कहा : पुलिस को औकात बता देंगे

दुर्जय पासवान गुमला : मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को गुमला से छह किमी दूर सिलम गांव में थे. साथ में कृषि मंत्री रणधीर सिंह, विधायक शिवशंकर उरांव, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा व कई बड़े अधिकारी थे. सीएम सिलम गांव में महिलाओं द्वारा किए गए मुर्गी पालन को देखने पहुंचे थे. इस दौरान सिलम में भव्य […]

दुर्जय पासवान
गुमला : मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को गुमला से छह किमी दूर सिलम गांव में थे. साथ में कृषि मंत्री रणधीर सिंह, विधायक शिवशंकर उरांव, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा व कई बड़े अधिकारी थे.
सीएम सिलम गांव में महिलाओं द्वारा किए गए मुर्गी पालन को देखने पहुंचे थे. इस दौरान सिलम में भव्य कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठने को लेकर भाजपा नेता व पुलिस के बीच धक्का मुक्की हो गयी. मामला इतना बढ़ गया कि भाजपा नेताओं ने पुलिस अधिकारियों को औकात बताने की धमकी दे डाली. हुआ यूं कि सीएम के आने के बाद भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मंच की ओर बढ़ रहे थे. सुरक्षा में लगे सिमडेगा के एक पुलिस पदाधिकारी मंच पर जाने वालों की सूची देखकर आगे बढ़ने की अनुमति दे रहे थे.
जब मुख्यमंत्री का काफिला मंच की ओर बढ़ा तो जिला भाजपा के कई बड़े नेता भी मंच पर जाने लगे. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे अधिकारी और जवानों ने इन नेताओं को आगे बढ़ने से रोक दिया. इस पर दोनों ओर से धक्का मुक्की होने लगी.
भाजपा के नेताओं ने इसे अपना अपमान समझा. एक दो नेता पुलिस पदाधिकारी की औकात बताने की भी बात कर रहे थे, लेकिन पुलिस वाले अपनी ड्यूटी पर डरे रहे. किसी भी नेता को मंच की ओर जाने नहीं दिया. तभी मंच पर बैठे गुमला के विधायक मंच से उतरकर आये.
उन्होंने विवाद को खत्म करते हुए सिर्फ एक नेता को मंच पर ले गए. अन्य नेता वहां से निकल गए. यह देख मंच पर गये नेता भी अपने साथियों के बीच आकर कार्यक्रम का बहिष्कार कर निकल गए. इतना होने के बाद भी सीएम इस पूरे प्रकरण से अनभिज्ञ रहे. वहीं कई नेता जगह नहीं मिलने के कारण प्रेस दीर्घा में आकर बैठे हुए थे. लेकिन विवाद के बाद वे भी कार्यक्रम स्थल से निकल कर चले गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें