17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन-बिसाही के शक में की थी भाई-भाभी की हत्या

कामडारा(गुमला) : कामडारा थाना के लोयंगकेल पतराटोली गांव में दो जनवरी को दंपती हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने आरोपी सोमा बागे को गिरफ्तार कर लिया है. ज्ञात हो कि सौतेला भाई सोमा बागे ने अपने भाई मंगया बागे व भाभी रेगाड़ी बागे कीडायन-बिसाही के शक व जमीन विवाद में चापड़ […]

कामडारा(गुमला) : कामडारा थाना के लोयंगकेल पतराटोली गांव में दो जनवरी को दंपती हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने आरोपी सोमा बागे को गिरफ्तार कर लिया है.
ज्ञात हो कि सौतेला भाई सोमा बागे ने अपने भाई मंगया बागे व भाभी रेगाड़ी बागे कीडायन-बिसाही के शक व जमीन विवाद में चापड़ से मार कर हत्या कर दी थी. इसके बाद से वह फरार था. पुलिस ने आरोपी सोमा को रविवार को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है.
सोमा ने पुलिस को बताया कि रेगाड़ी बागे डायन-बिसाही करती थी. इस कारण तीन साल पहले उसके बच्चे की मौत हो गयी थी. इसी प्रतिशोध में उसने अपने भाई व भाभी की हत्या की. एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर ने बताया कि दंपती की हत्या करने के बाद सोमा बागे अपने परिवार के साथ गांव छोड़ कर भाग गया था. सूचना मिली कि वह महाबुआंग थाना अंतर्गत ग्राम ओल्हान जर्राटोली ससुराल में छिप कर रह रहा है. इसी सूचना पर पुलिस ने सात जनवरी उसे उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया.
हत्या करवाने की धमकी दी थी :
इस कांड में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक गुमला द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी बसिया के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया था, जिसमें बसिया एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर, कामडारा थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा, कुरकुरा पिकेट सअनि रामेश्वर यादव, कामडारा थाना सअनि एमानुएल कोगाड़ी, एसटीएफ के अधिकारी मुकुंद बांद्रा और महाबुआंग थाना के पदाधिकारी एवं जगुआर बल शामिल था.
अभियुक्त सोमा ने पुलिस को बताया है कि मंगया बागे आरोपी उसका (सोमा बागे) सौतेला भाई था. उसने जबरदस्ती उसके हिस्से की जमीन पर दखल कर लिया था. हत्या करवाने का धमकी भी दी थी.
रेगाड़ी बागे डायन विद्या जानती थी. दो जनवरी को जामडीह हतिया में भी मंगया बागे एवं सोमा बागे में बकझक एवं गाली गलौज हुई थी, इसलिए सोमा बागे ने उन दोनों पति-पत्नी की चापड़ से मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद मंगया बागे का बक्सा तोड़ कर उसमें छुट्टा पैसा निकाल लिया. सोमा को जानकारी थी कि मंगया के घर में काफी मात्रा मे चांदी का सिक्का है, लेकिन सभी सिक्का साधारण था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें