घाघरा(गुमला) : आजसू के बिशुनपुर विधान सभा प्रभारी अशोक उरांव के नेतृत्व में घाघरा व चपका ग्राम के विद्युत उपभोक्ताओं ने फ्रेंचाइजी कार्यालय का घेराव किया. लो वोल्टेज, मनमाने ढंग से विद्युत बिल भेजने, लचर विद्युत आपूर्ति को लेकर करीब एक घंटे तक उपभोक्ताओं ने जम कर हंगामा किया. बिजली बिल को लेकर आये उपभोक्ताओं ने बिल की त्रुटियों को सुधारने को लेकर हंगामा किया. लगभग एक दर्जन ग्रामीणों ने 500 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक का विद्युत बिल त्रुटिपूर्ण तरीके से आने का आरोप लगाया.
उपभोक्ता बिजली बिल लेकर फ्रेंचाइजी कार्यालय पहुंचे थे. मौके पर उपस्थित आजसू नेता अशोक उरांव ने कहा कि फ्रेंचाइजी कर्मी विद्युत आपूर्ति से संबंधित कार्यों में कम ध्यान देते हैं. इनका एक मात्र उद्देश्य बिल वसूली करना रह गया है. वहीं ग्रामीणों ने मांग की कि फ्रेंचाइजी को हटा कर पूर्व की तरह सरकारी कर्मियों को ही विद्युत आपूर्ति का कार्य सौंपा जाय. इस मौके पर घाघरा व चपका ग्राम में लगभग 50 ग्रामीण उपस्थित थे.