पालकोट थाना क्षेत्र के कदमदोहर गांव में शनिवार को शीतल गोप की पत्नी अनीता देवी व उसके नवजात बच्चे की मौत हो गयी. अनीता को प्रसव पीड़ा हुआ. उस समय घर पर कोई नहीं था. प्रसव पीड़ा के साथ मिरगी का दौरा पड़ा. तभी अनीता ने एक बच्चे को जन्म दी. जन्म के साथ ही दोनों की मौत हो गयी. जैसा परिजन बता रहे हैं. गांव में घूमने वाले आवारा कुत्ते घर में घुस गये और मृत बच्चे को नोच खाया. नवजात के शरीर पर कुत्तों के द्वारा नोचने का निशान है. स्वभाविक मौत होने के कारण परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया और अंतिम संस्कार किया.
Advertisement
गुमला : प्रसव पीड़ा के साथ मिरगी का पड़ा दौरा, जच्चा – बच्चा की मौत, मृत नवजात कुत्तों का बना निवाला
पालकोट थाना क्षेत्र के कदमदोहर गांव में शनिवार को शीतल गोप की पत्नी अनीता देवी व उसके नवजात बच्चे की मौत हो गयी. अनीता को प्रसव पीड़ा हुआ. उस समय घर पर कोई नहीं था. प्रसव पीड़ा के साथ मिरगी का दौरा पड़ा. तभी अनीता ने एक बच्चे को जन्म दी. जन्म के साथ ही […]
पालकोट प्रखंड का खरवाडीह कदमदोहर गांव घोर उग्रवाद प्रभावित है. इस गांव में मात्र पांच घर है. शीतल गोप का घर सुनसान जगह व घने जंगल के समीप है. शनिवार को वह कुटमाडीह बाजार गया था. घर पर उसकी पत्नी अनीता अकेले थी. शीतल ने जैसा बताया. देर शाम को जब वह बाजार से घर लौटा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी मरी पड़ी है. जमीन पर एक बच्च है जो लहूलुहान है. उसने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. मुखिया द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने रविवार को घटना की पूरी जानकारी ली तो पता चला कि स्वभाविक मौत है. थाना प्रभारी राजेंद्र रजक ने कहा कि महिला मिरगी बीमारी से ग्रसित थी. प्रसव पीड़ा के बाद महिला व बच्चे की मौत हो गयी. जिस स्थान पर घटना घटी. वहां पास एक ही घर था. जिस कारण दूसरे लोगों को इसका पता नहीं चला. एक महिला ने देखी तो उसने इसकी सूचना उसके पति को दी. लेकिन पति के लौटते तक महिला व बच्च मर चुका था. परिजन द्वारा थाने में किसी प्रकार का केस नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement