Advertisement
भाईचारे का संदेश देता है क्रिसमस
एजी चर्च इंग्लिश मीडियम स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग घाघरा : प्रखंड के बड़काडीह गांव स्थित एजी चर्च इंग्लिश मीडियम स्कूल में गुरुवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि खूंटी एजी चर्च के पास्टर प्रकाश तिग्गा व विशिष्ट अतिथि फादर फ्रांसिस टोप्पो ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. पास्टर प्रकाश ने […]
एजी चर्च इंग्लिश मीडियम स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग
घाघरा : प्रखंड के बड़काडीह गांव स्थित एजी चर्च इंग्लिश मीडियम स्कूल में गुरुवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि खूंटी एजी चर्च के पास्टर प्रकाश तिग्गा व विशिष्ट अतिथि फादर फ्रांसिस टोप्पो ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. पास्टर प्रकाश ने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म मानव का उद्धार के लिए हुआ था. प्रभु यीशु का संदेश समाज में एकता, शांति व सदभावना का देता है.
उन्होंने कहा कि प्रभु मानव जाति को अंधकार से प्रकाश की ओर लाने के लिए हमारे बीच आये. फादर फ्रांसिस ने कहा कि प्रभु यीशु ने मनुष्यों को पापों के लिए क्षमा मांगने का रास्ता दिखाने व उनका उद्धार करने का मार्ग दिखाया.
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर महासागरीय टोप्पे, बिरसइ असुर, खुशबू कुमारी, प्रीति कुमारी, संजय टोप्पो, अमृता लकड़ा, संतोष लकड़ा, जेनिफर, सुप्रभा मिंज, फुलमनी तिग्गा, पूनम टोप्पो, मनीषा टोप्पो, शिखा, शिखा मिंज, निमंती टोप्पो, अनिता लकड़ा, अलका मिंज व ओबेद लकड़ा सहित अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement