गुमला : भूमि अधिग्रहण कानून को वापस लेने, किसानों की आत्महत्या की उच्चस्तरीय जांच कराने, जिले में चरमरायी स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने व बाइपास सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी गुमला ने बुधवार को गुमला के कचहरी परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला […]
गुमला : भूमि अधिग्रहण कानून को वापस लेने, किसानों की आत्महत्या की उच्चस्तरीय जांच कराने, जिले में चरमरायी स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने व बाइपास सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी गुमला ने बुधवार को गुमला के कचहरी परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने की. मौके पर जिला अध्यक्ष शिवकुमार भगत ने कहा कि सरकार द्वारा राज्य के आदिवासियों और मूलवासियों की जमीन को लूटने के लिए भूमि अधिग्रहण बिल बनाया गया है. यह बिल कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया है.
कांग्रेस इसका विरोध करती है. कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह जिला पर्यवेक्षक दीपनारायण उरांव ने कहा कि जिले में जाति, आय व आवासीय सहित अन्य प्रमाण-पत्रों को बनवाने में लोगों को परेशानी होती है. ऐसी व्यवस्था हो, जिससे लोगों को परेशानी न हो. राज्य की पूर्व शिक्षामंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि झारखंड सरकार यहां की जल, जंगल और जमीन को उजाड़ने की साजिश रच रही है.
स्थानीय नीति के नाम पर बाहरी लोगों को राज्य में बसाने की नीति तैयार की है. हम इसका विरोध करते हैं. कार्यक्रम को मोहम्मद आशिक अंसारी, पवन कुमार साहू, रमेश कुमार चीनी, चैतु उरांव, राजेंद्र गुप्ता, एजाज अहमद, राजनील तिग्गा व शाहजहां अंसारी ने भी संबोधित किया. वहीं कांग्रेस के नीति व सिद्धांतों से प्रभावित होकर अलबर्ट एक्का कॉलेज के व्याख्याता सह सामाजिक कार्यकर्ता बजरंग बली साहू व नगर पंचायत वार्ड नंबर तीन की वार्ड पार्षद तरनिका कच्छप ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. धरना प्रदर्शन के बाद कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम गुमला उपायुक्त को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा.
समस्याओं के निराकरण के लिए किया धरना-प्रदर्शन : भरनो. प्रखंड कार्यालय परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर उरांव ने की. धरना के उपरांत राज्यस्तरीय व स्थानीय समस्याओं से संबंधित मांग पत्र बीडीओ शीतल कुमारी को सौंपा. मौके पर प्रखंड प्रभारी वन बिहारी भगत, बरतु उरांव, जयराम उरांव, काबिल अंसारी, नंदू उरांव, मोख्तार आलम, लखन सिंह, बजरंग केसरी, जुबी उरांव व हाकिम खान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
बिशुनपुर में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन : बिशुनपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में कांग्रेस पार्टी प्रखंड कमेटी ने बुधवार को धरना-प्रदर्शन किया. धरना के बाद विभिन्न समस्याओं को लेकर बीडीओ उदय कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंपा. जिला प्रभारी अगुस्टिन कुजूर ने कहा कि प्रखंड में व्यापक भ्रष्टाचार पर रोक लगायी जाये. सरकार प्रखंड में धान की खरीद पर कटौती बंद करे, प्रखंड व राज्य में किसानों की मृत्यु पर सरकार गंभीरता से कदम उठायें, भू अधिग्रहण कानून को रद्द किया जाये. मौके पर महावीर उरांव, जहीर अंसारी व राम प्यार तुरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.