लोहरदगा : पीएमजीएसवाइ सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर कैरो के ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि पीएमजीएसवाई के तहत कैरो से जामून टोली तक लगभग चार किमी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है.
साथ ही मोरम में बगैर रोलर चलाये बस्ती में होने वाले पीसीसी ढलाई कार्य कराया जा रहा है. पीसीसी ढलाई कार्य कहीं छह इंच तो कही आठ इंच कराया जा रहा है. निर्माण कार्य में मिट्टी मिला बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही पुलिया निर्माण कार्य में भी सड़क से निकाला गया ग्रेड वन पत्थर का उपयोग किया जा रहा है. ज्ञापन सौंपने वालों में मुखिया विरेंद्र उरांव, सूरजमोहन साहू, विवेक प्रजापति, उमेश महतो सहित अन्य ग्रामीण शामिल हैं.