24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन के नेता थे कार्तिक उरांव : शिवशंकर उरांव

गुमला: रायडीह के मांझाटोली स्थित बेरियर बगीचा में 18 नवंबर को अंतर राज्यीय जन सांस्कृतिक समागम समारोह सह कार्तिक जतरा का आयोजन किया गया है. आदिवासी शक्ति स्वायतशासी विश्वविद्यालय निर्माण समिति झारखंड-छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित इस जतरा को लेकर विधायक शिवशंकर उरांव ने गुरुवार को सर्किट हाउस में प्रेस काॅन्फ्रेंस किया. विधायक ने कहा कि कार्यक्रम […]

गुमला: रायडीह के मांझाटोली स्थित बेरियर बगीचा में 18 नवंबर को अंतर राज्यीय जन सांस्कृतिक समागम समारोह सह कार्तिक जतरा का आयोजन किया गया है. आदिवासी शक्ति स्वायतशासी विश्वविद्यालय निर्माण समिति झारखंड-छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित इस जतरा को लेकर विधायक शिवशंकर उरांव ने गुरुवार को सर्किट हाउस में प्रेस काॅन्फ्रेंस किया. विधायक ने कहा कि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ व झारखंड के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है.
आदिवासी शक्ति स्वायतशासी विश्वविद्यालय निर्माण के लिए झारखंड व छतीसगढ़ राज्य की सरकार जमीन देगी, तो केंद्र सरकार विश्वविद्यालय निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करायेगी. विश्वविद्यालय तीन हजार एकड़ भूमि पर बनेगा. यह विश्वविद्यालय जेनयू, बनारस विश्वविद्यालय व अलीगढ़ विश्वविद्यालय की तर्ज पर बनाया जायेगा. इसमें इंजीनियरिंग, मेडिकल, टीचर ट्रेनिंग, एमए व बीए की पढ़ाई होगी. इसके लिए हवार्ड व टोकियो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कार्य कर रहे हैं. श्री उरांव ने कहा कि अगले वर्ष प्रधानमंत्री के हाथों विश्वविद्यालय निर्माण कार्य की आधारशिला रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जननेता कार्तिक उरांव की परिकल्पना को मूर्त रूप देने का कार्य किया जा रहा है.

कार्तिक उरांव एक ऐसा जन नेता थे, जिन्होंने नौ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी. पंखराज साहेब कार्तिक उरांव ने वर्ष 1981 में तत्कालीन केंद्र सरकार के समक्ष एक विस्तृत परियोजना विश्वविद्यालय निर्माण को लेकर प्रस्तुत किया था. लेकिन उनकी असमय मृत्यु से विश्वविद्यालय निर्माण की परियोजना पूरी नहीं हो सकी और आज भी लंबित है. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की आकांक्षा के अनुरूप पंखराज साहेब कार्तिक उरांव आदिवासी स्वायतशासी विश्वविद्यालय का निर्माण अत्यंत आवश्यक है. एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि कार्तिक उरांव कांग्रेस के नेता नहीं, बल्कि जन नेता थे. उनके समय में देश में एक ही पार्टी कांग्रेस थी, इसलिए वे कांग्रेस के नेता बने थे. उन्होंने कहा कि जन सांस्कृतिक समागम कार्यक्रम में सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है. कार्तिक उरांव के परिवार के भी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि जगनारायण सिंह, मांगू उरांव उपस्थित थे.

दो सीएम आ रहे हैं, सुरक्षा कड़ी होगी : मांझाटोली में 18 नवंबर को दो राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक व कई बड़े नेता आयेंगे. कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को विधायक शिवशंकर, डीसी श्रवण साय व एसपी अंशुमान कुमार ने सभा स्थल का जायजा लिया. हेलीपैड के लिए स्थल का चयन किया गया. साथ ही सभा स्थल के आसपास सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने विचार-विमर्श किया. डीसी व एसपी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा रहेगी. मौके पर एएसपी सरोज कुमार, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, थानेदार राजेश कुमार सिंह, जगनारायण सिंह, शक्ति साहू, मांगू उरांव, मुन्ना सिंह व कमलेश झा सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें