25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों के उत्थान के लिए सरकार कटिबद्ध

गुमला : झारखंड राज्य स्थापना दिवस पखवारा के अवसर पर सोमवार को रायडीह प्रखंड की सिलम पंचायत स्थित सिलम गांव में गृहप्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) से पंचायत में नवनिर्मित 10 आवासों में विधायक शिवशंकर उरांव, उपायुक्त श्रवण साय व डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने लाभुकों का गृहप्रवेश […]

गुमला : झारखंड राज्य स्थापना दिवस पखवारा के अवसर पर सोमवार को रायडीह प्रखंड की सिलम पंचायत स्थित सिलम गांव में गृहप्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) से पंचायत में नवनिर्मित 10 आवासों में विधायक शिवशंकर उरांव, उपायुक्त श्रवण साय व डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने लाभुकों का गृहप्रवेश कराया.

विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश में किसी भी व्यक्ति का कच्चा मकान न हो. वहीं झारखंड में सीएम रघुवर दास नेतृत्व वाली सरकार भी राज्य के सभी गरीबों का पक्का मकान बनाने के लिए कटिबद्ध है. इसके लिए केंद्र और राज्य की सरकार मिल कर काम कर रही है. नतीजा अब सामने देखने को मिल रहा है.

जिसका कच्चा मकान था, उसे पक्का मकान बना कर दिया जा रहा है. उपायुक्त श्रवण साय ने कहा कि गरीबों को सरकार के एक पैकेज के तहत पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय और उज्ज्वला योजना के तहत एक-एक रसोई गैस सेट दिया जा रहा है. इसके अलावा बेरोजगारों को रोजगार, कौशल प्रशिक्षण व व्यवसाय के लिए बैंक से ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है. सरकार गरीबों का हर स्तर से सहयोग कर रही है, ताकि गरीबों का जीवन स्तर ऊंचा उठ सके. इससे पूर्व विधायक व उपायुक्त ने संयुक्त रूप से सिलम में पीएम आवास के लाभुक रतिया उरांव के आवास का विधिवत रूप से गृहप्रवेश कराया. लाभुक ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ मिट्टी के घर में रहता था. बरसात के मौसम में छत से पानी टपकता था, लेकिन सरकार ने अब पक्का मकान दिया है. परिवार के सभी लोग खुश हैं. मौके पर डीआरडीए निदेशक मुस्तकीम अंसारी, रायडीह बीडीओ शाइनी तिग्गा, मनरेगा एपीओ इरफान आरिफ, प्रमुख इस्माइल कुजूर, उपप्रमुख रामदेव बड़ाइक, पंसस खुशमन नायक, शक्ति साहू, मांगू उरांव व जगनारायण सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें