सिसई : डीसी श्रवण साय के आदेशानुसार शुक्रवार को मॉडल प्रखंड कार्यालय सिसई भवन निर्माण के लिए संवेदक के लोगों द्वारा ले आउट किया जा रहा था, परंतु ग्रामीणों के विरोध के बाद ले आउट रोक दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि जहां पर मॉडल प्रखंड भवन का निर्माण कराया जा रहा है, उस मैदान में विद्यालय के बच्चे खेलते हैं. विजयादशमी के अवसर पर उस मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
इस मामले को लेकर अंचलाधिकारी सुमंत तिर्की व बीडीओ मनोरंजन कुमार के साथ ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में ग्रामीणों ने एक सप्ताह निर्माण कार्य रोकने का अनुरोध किया. और डीसी से मिलने की बात कही. सीओ ने कहा कि डीसी के निर्देश पर संवेदक द्वारा ले आउट किया जा रहा था. ग्रामीणों के आग्रह पर काम रोक दिया गया है. डीसी से निर्देश मिलने के बाद निर्माण कार्य होगा. मौके पर रवींद्र साहू, बसंत यादव, सुजीत जायसवाल, अजीत जायसवाल, प्रभात कुमार व प्रवीण बंटी सहित कई मौजूद थे.